मथुरा: नगर निगम मथुरा वृंदावन ने सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धौली प्याऊ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इसके साथ ही पॉलीथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों के यहां भी छापेमारी की गई .
जिले में अतिक्रमण करने वाले दुकानदार और लोगों के विरुद्ध नगर निगम ने अभियान शुरू किया है. इसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसके साथ ही नगर निगम ने पॉलीथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों के ऊपर भी छापेमार कार्रवाई की.
इसी क्रम में नगर निगम ने धौली प्याऊ चौकी से लेकर बीएसए कॉलेज तक अभियान चलाकर अवैध रूप से दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया गया. इसके साथ ही नगर निगम ने पॉलीथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया. इस दौरान 2 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई.
नगर निगम ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि अगर वह भविष्य में दोबारा से अतिक्रमण या पॉलीथीन का प्रयोग करते हैं, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.