मथुराः जिले में इन दिनों बीजेपी से टिकट कट जाने के बाद एक प्रत्याशी के समर्थक खासे नाराज हैं. इसके विरोध में रविवार को भाजपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.
दरअसल, बीजेपी ने हाल में ही 107 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में मथुरा की मांट विधानसभा से पार्टी ने राजेश चौधरी प्रत्याशी घोषित किया है. पहले कयास लग रहे थे कि इस सीट से बीजेपी एसके शर्मा को उतार रही है. टिकट कटने से नाराज एसके शर्मा के समर्थकों ने रविवार को भाजपा कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. समर्थकों द्वारा इस्तीफे की भी पेशकश की गई.
बीजेपी की ओर से मथुरा में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. मथुरा की वृंदावन विधानसभा से ऊर्जा मंत्री विधायक श्रीकांत शर्मा को दोबारा मौका मिला है. गोवर्धन से विधायक कारिंदा सिंह के टिकट को काटकर ठाकुर मेघ श्याम सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
छाता विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को एक बार फिर से मौका दिया है. विधायक पूरन प्रकाश को भी बलदेव से एक बार फिर भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, राजेश चौधरी को मांट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है.
प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों के मुताबिक मांट विधानसभा सीट से पहले भाजपा नेता एसके शर्मा के टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे थे. इसी के चलते उन्होंने तैयारी शुरू कर दी थी. अचानक उनका टिकट काट दिया गया. इससे कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है. नाराज कार्यकर्ताओं ने रविवार को भाजपा कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक अपना इस्तीफा लेकर कार्यालय के बाहर बैठ गए. चेतावनी दी यदि एसके शर्मा को टिकट नहीं मिलता है तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे.
ये भी पढ़ेंः सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, कहा- सूबे में बनाएंगे पूर्ण बहुमत से सपा सरकार
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि एसके शर्मा पिछले काफी सालों से भाजपा में रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं. पूरा विश्वास था कि भाजपा मांट विधानसभा से उन्हें प्रत्याशी घोषित करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो सभी कार्यकर्ता इस्तीफा देकर घर पर बैठेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप