ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में महिला से छेड़छाड़ और लूट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस और ऑटो सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ गई. ऑटो सवार बदमाशों ने महिला के साथ छेड़खानी की थी और बैग लेकर फरार हो गए थे.

etv bharat
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 10:08 AM IST

महिला से छेड़छाड़ और लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

मथुराः कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के केआर डिग्री कॉलेज (KR Degree College) के पास सोमवार रात ऑटो सवार बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश जाकिर पुत्र अली मोहम्मद निवासी बकरी मोहल्ला थाना सदर बाजार घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ऑटो सवार बदमाशों ने मथुरा जंक्शन से एक महिला को पुराने बस अड्डा जाने के लिए बिठाया था, लेकिन बस अड्डा न छोड़कर बदमाशों ने केआर डिग्री कॉलेज के पास सुनसान क्षेत्र में ले जाकर महिला के साथ छेड़खानी की. भीड़ एकत्रित होती देख बदमाश महिला का बैग लेकर फरार हो गए. इसके बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार रात बागेश्वर धाम से एक महिला मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतरी और वहां से एक ऑटो में वह पुराना बस अड्डा जाना चाह रही थी. ऑटो में चालक और उसका एक साथी मौजूद था. दोनों लोग उसको पुराना बस अड्डा न ले जाकर के केआर डिग्री कॉलेज के पास में ले गए, जहां दोनों युवकों ने महिला के साथ छेड़खानी की. इसी बीच कुछ यात्री मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने शोर मचाया. इसके बाद ऑटो चालक और उसका साथी महिला का बैग लेकर फरार हो गया.

पीड़िता की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में 354 ख 394 में मुकदमा दर्ज किया गया. काफी देर तक पुलिस की टीम अभियुक्तों की तलाश करती रही. मुखबिर की सूचना पर गोविंद नगर थाना पुलिस और कोतवाली नगर पुलिस ने केआर डिग्री कॉलेज के पास अभियुक्तों को घेरा. इस घेराबंदी में अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया. अभियुक्तों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान आरोपी जाकिर के पैर में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है. छानबीन की जा रही है. जल्द से जल्द उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ेंः मथुरा में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन लुटेरे गिरफ्तार

महिला से छेड़छाड़ और लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

मथुराः कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के केआर डिग्री कॉलेज (KR Degree College) के पास सोमवार रात ऑटो सवार बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश जाकिर पुत्र अली मोहम्मद निवासी बकरी मोहल्ला थाना सदर बाजार घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ऑटो सवार बदमाशों ने मथुरा जंक्शन से एक महिला को पुराने बस अड्डा जाने के लिए बिठाया था, लेकिन बस अड्डा न छोड़कर बदमाशों ने केआर डिग्री कॉलेज के पास सुनसान क्षेत्र में ले जाकर महिला के साथ छेड़खानी की. भीड़ एकत्रित होती देख बदमाश महिला का बैग लेकर फरार हो गए. इसके बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार रात बागेश्वर धाम से एक महिला मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतरी और वहां से एक ऑटो में वह पुराना बस अड्डा जाना चाह रही थी. ऑटो में चालक और उसका एक साथी मौजूद था. दोनों लोग उसको पुराना बस अड्डा न ले जाकर के केआर डिग्री कॉलेज के पास में ले गए, जहां दोनों युवकों ने महिला के साथ छेड़खानी की. इसी बीच कुछ यात्री मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने शोर मचाया. इसके बाद ऑटो चालक और उसका साथी महिला का बैग लेकर फरार हो गया.

पीड़िता की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में 354 ख 394 में मुकदमा दर्ज किया गया. काफी देर तक पुलिस की टीम अभियुक्तों की तलाश करती रही. मुखबिर की सूचना पर गोविंद नगर थाना पुलिस और कोतवाली नगर पुलिस ने केआर डिग्री कॉलेज के पास अभियुक्तों को घेरा. इस घेराबंदी में अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया. अभियुक्तों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान आरोपी जाकिर के पैर में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है. छानबीन की जा रही है. जल्द से जल्द उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ेंः मथुरा में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन लुटेरे गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.