मथुरा: अखिल भारत हिंदू महासभा 6 दिसंबर को जनपद के विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़ा हुआ है. गुरुवार को जिला प्रशासन और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा वार्ता की गई, लेकिन संगठन हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर अड़ा है. संगठन के पदाधिकारी अपने उच्च नेताओं से बात करके रणनीति तैयार करेंगे. जबकि श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम ईदगाह प्रकरण अभी जनपद के न्यायालय में विचाराधीन है.
6 दिसंबर को पूजा करने पर अड़ा संगठन
अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन ने एक बार फिर सरगर्मियां बढ़ा दी हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन खासा परेशान नजर आ रहा है. गुरुवार को शहर के डैंपियर नगर स्थित निजी स्थान पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के बीच 6 दिसंबर को लेकर वार्ता की गई, लेकिन संगठन अपने पूजा अर्चना करने को लेकर आना हुआ है और कहां आगे की रणनीति उच्च पदाधिकारियों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.
6 दिसंबर अयोध्या बरसी
6 दिसंबर को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट के साथ सुरक्षा बढ़ा दी जाती है और मंदिरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाते हैं. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी विध्वंस घटना घटित हुई थी. 6 दिसंबर की बरसी को लेकर हिंदू संगठन प्रदेश के अनेक जिलों में शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं. मथुरा जनपद में अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन ने ऐलान किया कि 6 दिसंबर को मथुरा विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में संगठन के हजारों पदाधिकारी कार्यकर्ता जो कि 125 देशों में फैले हुए हैं. सभी मथुरा पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ उसी स्थान पर करेंगे. जहां भगवान श्री कृष्ण का मूल विग्रह स्थल है.
विवादित स्थान न्यायालय में विचाराधीन
श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम ईदगाह प्रकरण को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन जिला जज और अपर न्यायाधीश की कोर्ट में कई मामले विचाराधीन है. अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा पिछले 2 वर्ष पूर्व विवादित स्थान से अवैध शाही ईदगाह मस्जिद जोकि मुगल शासक औरंगजेब द्वारा मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया था. उसे हटाने की बात कहीं गई और परिसर में भव्य मंदिर भगवान श्री कृष्ण का बनाने को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया है. इस प्रकरण को लेकर समय-समय पर वादी प्रतिवादी अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी दलीलें पेश करते हैं फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने बताया कि गुरुवार को संगठन के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के बीच एक वार्ता हुई थी, जिसमें संगठन द्वारा ऐलान किया गया कि 6 दिसंबर को विवादित स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा. आगे की रणनीति उच्च पदाधिकारी द्वारा निर्णय लिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ FIR दर्ज, अखिल भारत हिंदू महासभा ने की कार्रवाई की मांग