मथुरा: जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में 28 अगस्त को 9वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी. समारोह में राज्यपाल 94 स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान करेंगी और 15 छात्र-छात्राओं को मेडल भी दिए जाएंगे.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में नौवें दीक्षांत समारोह का आयोजन.
- विश्वविद्यालय में नौवें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है, जोकि 28 अगस्त को होगा.
- समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी.
- वहीं वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रशासन राजयपाल के आगमन की तैयारी में जुट गया है.
- राज्यपाल 94 स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान करेंगी और 15 छात्र-छात्राओं को मेडल भी दिए जाएंगे.
नौवें दीक्षांत समारोह 28 अगस्त को सुबह 11:00 बजे शुरू होगा. प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल मथुरा पहली बार पहुंच रही हैं, जिसको लेकर सभी तैयारी पूरी की जा रही हैं.
-जीएस सिंह, वाइस चांसलर, वेटनरी विश्वविद्यालय