मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है. लॉकडाउन के दसवें दिन जिला प्रशासन ने घरों से बाहर निकल रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई की है. वहीं प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान 36 दोपहिया वाहनों को सीज किया है.
प्रशासन हुआ सख्त
कृषि अनाज मंडी में पुलिस को सूचना मिली कि लोग सब्जियां खरीदने बाहर निकले हैं. पुलिस ने कृषि अनाज मंडी परिषद में लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर 36 दोपहिया वाहनों को सीज कर दिया है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भी भेजा जा सकता है.
कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म करने के लिए लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से किया जा रहा है. एक दो पर्सेंट लोग फिर भी नहीं मान रहे हैं. कृषि अनाज मंडी परिसर में जो लोग अवैध तरीके से सब्जी खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इस बीच 36 वाहनों को सीज किया गया है.
-डॉ. गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक