मथुरा: गोवर्धन क्षेत्र की छोटी परिक्रमा मार्ग स्थित राधा कुंड में होने वाले प्रसिद्ध अहोई अष्टमी के स्नान को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इस संबंध में रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसएसपी गौरव ग्रोवर और डीएम नवनीत चहल ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें संचालित विकास कार्यों को समय के भीतर ही पूर्ण करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि अहोई अष्टमी के अवसर पर यहां राधा कुंड में और श्री कृष्ण कुंड में आस्थावान श्रद्धालु मथुरा समेत विभिन्न जनपदों से यहां आते हैं. व्यवस्थाएं सुचारू और अच्छी रहें. उसके लिए आज एक समन्वयक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ समेत अन्य अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को आदेशित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ने जनता की खुशहाली के लिए किया करवाचौथ का व्रत, अर्धनारीश्वर का किया पूजन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि अहोई अष्टमी मेले देश प्रदेश से भारी संख्या में लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं. लिहाजा यहां बेहतर बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. पार्किंग और बैरियर समेत एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर भारी सुरक्षा रहेगी. इसमें कस्बे की जनता से सहयोग की अपेक्षा है.