ETV Bharat / state

अहोई अष्टमी के मेले को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, SSP और DM ने लिया जायजा - mathura news

गोवर्धन क्षेत्र की छोटी परिक्रमा मार्ग स्थित राधा कुंड में आयोजित होने वाले अहोई अष्टमी के स्नान को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. एसएसपी और डीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों से व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं.

अहोई अष्टमी के मेले की तैयारियां शुरू
अहोई अष्टमी के मेले की तैयारियां शुरू
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 9:29 PM IST

मथुरा: गोवर्धन क्षेत्र की छोटी परिक्रमा मार्ग स्थित राधा कुंड में होने वाले प्रसिद्ध अहोई अष्टमी के स्नान को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इस संबंध में रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसएसपी गौरव ग्रोवर और डीएम नवनीत चहल ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें संचालित विकास कार्यों को समय के भीतर ही पूर्ण करने के निर्देश दिए.



जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि अहोई अष्टमी के अवसर पर यहां राधा कुंड में और श्री कृष्ण कुंड में आस्थावान श्रद्धालु मथुरा समेत विभिन्न जनपदों से यहां आते हैं. व्यवस्थाएं सुचारू और अच्छी रहें. उसके लिए आज एक समन्वयक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ समेत अन्य अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को आदेशित किया गया है.

अहोई अष्टमी के मेले की तैयारियां शुरू
डीएम ने बताया कि बिजली की व्यवस्था 24 घंटे सुनिश्चित रहे इसके लिए निर्देश दिए गए हैं.मेले में सीसीटीवी कैमरा रहेंगे खोया पाया केंद्र रहेगा कंट्रोल रूम रहेगा. विभाग के अधिकारी समन्वय बैठाकर सकुशल मेले को पूर्ण कराएंगे. इस आयोजन के दौरान रोशनी रहे एक उत्सव का माहौल रहे और इसके साथ ही सुरक्षा और सुगमता रहे इसका ध्यान पुलिस और प्रशासन रखेगा. 25 तारीख तक का समय सभी लोगों को सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने के लिए दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ने जनता की खुशहाली के लिए किया करवाचौथ का व्रत, अर्धनारीश्वर का किया पूजन


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि अहोई अष्टमी मेले देश प्रदेश से भारी संख्या में लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं. लिहाजा यहां बेहतर बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. पार्किंग और बैरियर समेत एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर भारी सुरक्षा रहेगी. इसमें कस्बे की जनता से सहयोग की अपेक्षा है.

मथुरा: गोवर्धन क्षेत्र की छोटी परिक्रमा मार्ग स्थित राधा कुंड में होने वाले प्रसिद्ध अहोई अष्टमी के स्नान को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इस संबंध में रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसएसपी गौरव ग्रोवर और डीएम नवनीत चहल ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें संचालित विकास कार्यों को समय के भीतर ही पूर्ण करने के निर्देश दिए.



जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि अहोई अष्टमी के अवसर पर यहां राधा कुंड में और श्री कृष्ण कुंड में आस्थावान श्रद्धालु मथुरा समेत विभिन्न जनपदों से यहां आते हैं. व्यवस्थाएं सुचारू और अच्छी रहें. उसके लिए आज एक समन्वयक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ समेत अन्य अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को आदेशित किया गया है.

अहोई अष्टमी के मेले की तैयारियां शुरू
डीएम ने बताया कि बिजली की व्यवस्था 24 घंटे सुनिश्चित रहे इसके लिए निर्देश दिए गए हैं.मेले में सीसीटीवी कैमरा रहेंगे खोया पाया केंद्र रहेगा कंट्रोल रूम रहेगा. विभाग के अधिकारी समन्वय बैठाकर सकुशल मेले को पूर्ण कराएंगे. इस आयोजन के दौरान रोशनी रहे एक उत्सव का माहौल रहे और इसके साथ ही सुरक्षा और सुगमता रहे इसका ध्यान पुलिस और प्रशासन रखेगा. 25 तारीख तक का समय सभी लोगों को सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने के लिए दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ने जनता की खुशहाली के लिए किया करवाचौथ का व्रत, अर्धनारीश्वर का किया पूजन


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि अहोई अष्टमी मेले देश प्रदेश से भारी संख्या में लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं. लिहाजा यहां बेहतर बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. पार्किंग और बैरियर समेत एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर भारी सुरक्षा रहेगी. इसमें कस्बे की जनता से सहयोग की अपेक्षा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.