ETV Bharat / state

मथुरा: कारखाने में मिले 44 मजदूरों को प्रशासन ने कराया क्वारंटाइन - पुलिस ने 44 मजदूरों को किया क्वारेंटाइन

उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रशासन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ काफी सख्ती बरत रहा है. जिले में चांदी की पॉलिश का कार्य करने वाले कारखाने में 44 मजदूर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आए, जिसके तहत पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए सबको क्वारंटाइन कराया और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

44 workers quarantined
44 मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 3:24 PM IST

मथुरा: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौक बाजार स्थित मेघा गली में चांदी की पॉलिश का कार्य कराने वाले कारखाने में 44 मजदूर लॉकडाउन के समय काम करते नजर आए. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 44 मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग कराई. वहीं कारखाने के मलिक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर किया. वहीं प्रशासन ने 44 मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए, जहां वह रहे थे वहीं उन्हें क्वारंटाइन कर दिया.

बता दें कि जनपद मथुरा में प्रशासन लगातार उन लोगों पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रशासन चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी कर रहा है. वहीं गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौक बाजार स्थित मेघा गली में 44 मजदूर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा कर रह रहे थे.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी तो प्रशासन ने आनन-फानन में 44 मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग कराई और कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने कारखाने मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया. वहीं अब प्रशासन द्वारा 44 मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

मथुरा: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौक बाजार स्थित मेघा गली में चांदी की पॉलिश का कार्य कराने वाले कारखाने में 44 मजदूर लॉकडाउन के समय काम करते नजर आए. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 44 मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग कराई. वहीं कारखाने के मलिक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर किया. वहीं प्रशासन ने 44 मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए, जहां वह रहे थे वहीं उन्हें क्वारंटाइन कर दिया.

बता दें कि जनपद मथुरा में प्रशासन लगातार उन लोगों पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रशासन चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी कर रहा है. वहीं गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौक बाजार स्थित मेघा गली में 44 मजदूर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा कर रह रहे थे.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी तो प्रशासन ने आनन-फानन में 44 मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग कराई और कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने कारखाने मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया. वहीं अब प्रशासन द्वारा 44 मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.