मथुरा : जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से अपने पांव पसार रहा है. जिसको देखते हुए शासन द्वारा कहीं लॉकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं कोविड-19 के नियमों को जन सहभागिता से सफल बनाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा धर्म गुरुओं का सहयोग लिया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को वृंदावन कोतवाली परिसर में धर्म गुरुओं और गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक बैठक की गई. इस बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने धर्म गुरुओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करने और कराने की अपील की.
धर्माचार्य ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए धर्माचार्य आचार्य बद्रीश ने बताया कि कोविड-19 को लेकर प्रशासन बहुत गंभीर है और जिस प्रकार से शासनादेश हुए हैं उनका अनुपालन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चिंता यह है कि हरिद्वार से जो लोग लौट रहे हैं उनके द्वारा यहां बीमारी न फैले उसके लिए शासन प्रशासन प्रबंध करें. विशेषकर के जितने भी देवी मंदिर हैं, दुर्गा पूजन का समय चल रहा है, नवरात्रों को लेकर के प्रमुख मंदिरों में विशेष प्रबंध किए जाएं.
कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन
एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है और लगातार यह जानलेवा वायरस लोगों को संक्रमित करता चला जा रहा है. लोगों की जरा सी लापरवाही बड़ी ही जानलेवा साबित हो रही है. वहीं शासन-प्रशासन भी हर संभव प्रयास कर रहा है कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को किसी तरह से नियंत्रण में लाया जाए. इसी क्रम में धर्म नगरी वृंदावन में प्रशासन द्वारा धर्मगुरुओं से सरकार द्वारा जारी की गई, गाइडलाइन का अनुपालन करने और कराने के लिए सहयोग मांगा है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में सीएम समेत 20,510 संक्रमित मिले, 68 की मौत