मथुरा: वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में संतों और श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यवस्था की है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने मेला क्षेत्र में तीन स्थानों पर डिस्पेंसरी बनाई है. इनमें मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. रविवार को डीएम और एसएसपी ने इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
जिलाधिकारी ने की बैठक
धर्म नगरी वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक को भव्य और दिव्य बनाने के लिए चाकचैबंद व्यवस्थाएं की गई हैं. मेला क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डाॅक्टर गौरव ने मेला स्थल पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें अधिकारियों ने साधु-संतों के शिविर के साथ ही मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के बारे में जानकारी ली.
समस्याएं दूर करने के दिए निर्देश दिए
डीएम ने बताया कि अधिकारियों को पेयजल, सीवेज, यातायात और समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं. एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुरक्षा को ओर अधिक पुख्ता बनाने की रणनीति बनाई जा रही है. मेला क्षेत्र को सुरक्षित रखने में मेला प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सहयोग कर रहा है. लोगों को अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लगातार मंथन चल रहा है.
सीएमओ ने जानकारी दी
सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक इन दिनों वृंदावन में चल रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं. तीन डिस्पेंसरी बनाने के साथ ही पुलिस अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सक भी तैनात किए गए हैं. मेला स्थल के हर क्षेत्र में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम पर इमरजेंसी के लिए 12 बेड की व्यवस्था की गई है. आपातकालीन स्थिति में मरीज को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए जाने की भी व्यवस्था है.
प्रशासन ने की लोगों से अपील
सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले सभी जनों से अनुरोध है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना के प्रति कोई लापरवाही न बरतें. मेले में आने से पहले सभी लोग अपना कोरोना जांच जरूर कराएं. सरकारी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अनुपाल करें.