मथुरा: जिले में यूपी 112 पर तैनात दो पुलिसकर्मियों का 112 नंबर की गाड़ियों से डीजल चोरी कर बेचने और पोस्टिंग के नाम पर रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच कर आरोपी पाए जाने पर एक आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है. वायरल वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी 112 नंबर की गाड़ियों से डीजल चोरी कर बाहर बेचने की और 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों की मनचाही पोस्टिंग कराने के नाम पर दो से लेकर तीन हजार तक रिश्वत लेने की बात करते हुए सुनाई पड़ रहे हैं.
दरअसल, यूपी 112 पर तैनात मुंशी अवधेश माथुर का पुलिसकर्मियों से मनचाही ड्यूटी लगाने के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली की मांग करते हुए ऑडियो वायरल हो गया है. इसमें अवधेश माथुर मनचाही ड्यूटी लगाने के नाम पर 2 से लेकर तीन हजार रुपये तक 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों से मांग रहे हैं. यदि कोई पुलिसकर्मी मुंशी को पोस्टिंग के नाम पर पैसा नहीं देता तो वह उसे नाजायज परेशान करते हैं.
वहीं इस दौरान बातचीत में यह भी पता चल रहा है कि 112 नंबर गाड़ियों से पुलिसकर्मी डीजल चोरी कर बाहर बेचते हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऑडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर आरक्षी अवधेश माथुर को यूपी 112 से तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित करते हुए विभागीय जांच के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि यूपी 112 में तैनात आरक्षीगणों के बीच टेलीफोन से वार्तालाप का ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें कुछ आपत्तिजनक वार्तालाप हैं, जो विभागीय नियमों के प्रतिकूल प्रतीत हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह ऑडियो काफी पुराना है. फिर भी इसकी गहराई से छानबीन कराई जा रही है. जांच के उपरांत इसमें अग्रिम विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.