मथुरा: निजी अस्पताल के कंपाउंडर पर इलाज कराने आई किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप पुलिस के अनुसार फर्जी है. हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर पर आरोप लगा था कि अस्पताल में उपचार कराने के लिए आई किशोरी के साथ कंपाउंडर ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया है.
- पुलिस को सूचना मिली कि एक निजी अस्पताल में भर्ती नाबालिग किशोरी के साथ कंपाउंडर ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
- नाबालिग किशोरी के भाई ने निजी अस्पताल के दो डॉक्टर और 2 स्टाफ कर्मियों के खिलाफ थाना हाईवे में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.
- रेप का आरोप लगने के बाद कंपाउंडर मौके से फरार हो गया.
- अस्पताल पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
- पुलिस ने जब अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का खुलासा हुआ.
- सीसीटीवी फुटेज में कंपाउंडर नाबालिग किशोरी का बीपी चेक करने के लिए जाता है.
- उस वक्त किशोरी के पास उसकी मां भी मौजूद थी.
- उसी दौरान किशोरी का भाई जनरल वार्ड में दाखिल होता है और अचानक कंपाउंडर के साथ मारपीट करने लगता है.
- उस वक्त जनरल वार्ड में मरीज और तीमारदार मौजूद थे. पुलिस ने जांच में पाया कि यह आरोप फर्जी है.
इसे भी पढ़ें -अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पहुंचे मथुरा, बताई सरकार की उपलब्धियां