ETV Bharat / state

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों के आपस में भिड़ने से 4 की मौत, 4 घायल

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 6:13 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 10:38 AM IST

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा.
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा.
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा.
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा.

06:08 November 05

मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों के आपस में भिड़ने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 घायल हो गए.

मथुरा: नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. एक्सप्रेसवे पर दो कारों के आपस में भिड़ने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 घायल हो गए. यह हादसा सुरीर थाना क्षेत्र के पास हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

सुरीर थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 87 पर देर रात करीब 12 तेज रफ्तार कार का पहिया अचानक निकल गया. इससे कार अनियंत्रित होकर आगरा की ओर से आ रही दूसरी कार से जाकर टकरा गई. इस कारण कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पलटी कार में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोग सवार थे. तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 साल की बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दूल्हा-दुल्हन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मरने वाले मथुरा के राया क्षेत्र के रहने वाले हैं.

चंद्रपाल निवासी राया अपने बेटे श्यामसुंदर की शादी होने के बाद शुक्रवार को दुल्हन को विदा कराकर मथुरा लौट रहे थे. तभी अचानक कार का पहिया निकल जाने की वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई और आग लग गई. श्यामसुंदर दूल्हा और दुल्हन जिस कार में सवार थे, उसमें दूल्हे का पिता चंद्रपाल सिंह, जीजा विशंभर सिंह, अलीगढ़ निवासी नरेंद्र सिंह, 2 साल की बच्ची और एक ड्राइवर था. मरने वालों में दूल्हे के पिता चंद्रपाल, जीजा विशंभर सिंह, नरेंद्र सिंह और 2 साल की बच्ची राखी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: आगरा-दिल्ली हाईवे पर टैंकर में घुसी बस, दो की मौत, देखें लाइव वीडियो

राया थाना क्षेत्र के सोंख खेड़ा गांव में सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद कोहराम मच गया. चंद्रपाल के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. दूल्हा श्यामसुंदर ने बताया कि नोएडा से शादी करके वापस लौट रहे थे. गाड़ी में 7 लोग सवार थे. सभी सो रहे थे. ड्राइवर तेज गाड़ी चला रहा था. गाड़ी में उसके पिता, भाई, जीजा, दो छोटे बच्चे, दुल्हन और ड्राइवर था. अचानक गाड़ी पलट गई. लेकिन उसे पता नहीं चला कि क्या हुआ. रिश्तेदार लांगुरिया ने बताया कि नोएडा से शादी करके बारात वापस आ रही थी. ड्राइवर के पास वाला पहिया निकल गया और गाड़ी पलट गई.

यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा.
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा.

06:08 November 05

मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों के आपस में भिड़ने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 घायल हो गए.

मथुरा: नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. एक्सप्रेसवे पर दो कारों के आपस में भिड़ने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 घायल हो गए. यह हादसा सुरीर थाना क्षेत्र के पास हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

सुरीर थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 87 पर देर रात करीब 12 तेज रफ्तार कार का पहिया अचानक निकल गया. इससे कार अनियंत्रित होकर आगरा की ओर से आ रही दूसरी कार से जाकर टकरा गई. इस कारण कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पलटी कार में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोग सवार थे. तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 साल की बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दूल्हा-दुल्हन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मरने वाले मथुरा के राया क्षेत्र के रहने वाले हैं.

चंद्रपाल निवासी राया अपने बेटे श्यामसुंदर की शादी होने के बाद शुक्रवार को दुल्हन को विदा कराकर मथुरा लौट रहे थे. तभी अचानक कार का पहिया निकल जाने की वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई और आग लग गई. श्यामसुंदर दूल्हा और दुल्हन जिस कार में सवार थे, उसमें दूल्हे का पिता चंद्रपाल सिंह, जीजा विशंभर सिंह, अलीगढ़ निवासी नरेंद्र सिंह, 2 साल की बच्ची और एक ड्राइवर था. मरने वालों में दूल्हे के पिता चंद्रपाल, जीजा विशंभर सिंह, नरेंद्र सिंह और 2 साल की बच्ची राखी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: आगरा-दिल्ली हाईवे पर टैंकर में घुसी बस, दो की मौत, देखें लाइव वीडियो

राया थाना क्षेत्र के सोंख खेड़ा गांव में सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद कोहराम मच गया. चंद्रपाल के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. दूल्हा श्यामसुंदर ने बताया कि नोएडा से शादी करके वापस लौट रहे थे. गाड़ी में 7 लोग सवार थे. सभी सो रहे थे. ड्राइवर तेज गाड़ी चला रहा था. गाड़ी में उसके पिता, भाई, जीजा, दो छोटे बच्चे, दुल्हन और ड्राइवर था. अचानक गाड़ी पलट गई. लेकिन उसे पता नहीं चला कि क्या हुआ. रिश्तेदार लांगुरिया ने बताया कि नोएडा से शादी करके बारात वापस आ रही थी. ड्राइवर के पास वाला पहिया निकल गया और गाड़ी पलट गई.

Last Updated : Nov 5, 2022, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.