मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र के गांव लोही में शुक्रवार को दबंगों द्वारा होली खेलने से मना करने पर एक महिला व उसके लड़के की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना में महिला घायल हो गई. 35 वर्षीय पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
घटना शुक्रवार देर शाम की है जब 35 वर्षीय महिला होली खेलने के बाद अपने घर की साफ सफाई कर रही थी. तभी गांव के ही रहने वाले कुछ युवक वहां होली खेलने के लिए पहुंच गए. महिला ने होली खेलने से मना कर दिया. इस पर युवकों द्वारा होली खेलने के लिए जबरदस्ती की गई. जब शालू ने इसका विरोध किया तो दबंगों द्वारा गाली गलौज शुरू कर दी गई. शोर-शराबा सुनकर शालू का बेटा वहां आ गया. इससे कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. जिसके बाद दबंगों ने शालू व उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी.
घटना में महिला घायल हो गई. साथ ही बेटे को भी चोटें आई हैं. पीड़िता ने थाना सुरीर में घटना की शिकायत दर्ज कराई है.