मथुराः जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बंड़पुरा में पुलिस ने बीती देर रात्रि एक महिला की छेड़छाड़ और लूट की शिकायत पर आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए पहुंची तो उस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पथराव और लाठी-डंडे चलाए. पुलिसकर्मियों की राइफल छीन ली. मारपीट में दो एसआई और एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार शाम को मुठभेड़ के दौरान घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात्रि जनपद मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव बंड़पुरा में पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला किया था और पुलिस की पंप एक्शन गन छीन ली थी. इस मामले का अभियोग पंजीकृत किया गया था. एक अभियोग उस महिला की तरफ से पंजीकृत किया गया था जिसकी शिकायत पर पुलिस टीम गांव पहुंची थी, महिला ने शिकायत की थी कि उनके साथ छेड़खानी हुई है और उनके आभूषण बदमाशों ने लूट लिए थे.
दूसरा अभियोग पुलिस के साथ हुई मारपीट का दर्ज किया गया था. इसी कड़ी में पुलिस ने वांछित अपराधी श्याम पुत्र विजेंद्र को गिरफ्तार किया है. उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गाय है. उसके पास से अवैध असलहा, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया है. इस मामले में फरार अभियुक्तों के लिए पुलिस लगाई गई है. कुल सात टीमें वांछितों को तलाश रही है.
फरार आरोपियों पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि फरार आरोपियों के बारे में सूचना दें. ऐसे लोगों को आश्रय देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में सजा बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार, लोगों की समस्याएं सुनकर बताए समाधान