मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमुंहा बाजार के नजदीक सड़क पार करते समय हादसा हो गया. 54 वर्षीय बेनी सिंह जो कि दवाई लेकर बाजार से घर जा रहे थे, उन्हें सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. जिसके चलते बेनी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए बेनी सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है.
जानें पूरा मामला
वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमुंहा के रहने वाले 54 वर्षीय बेनी सिंह घर के नजदीक बाजार से दवाई लेने जा रहे थे. दुकान पर जाने के लिए सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. घटना को देखते ही आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में क्षेत्रीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बेनी सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया.