मथुरा: जिले की वृंदावन कोतवाली इलाके के रुक्मणि विहार कॉलोनी में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
खून से लथपथ मिला शव
- मामला जिले की वृंदावन कोतवाली इलाके के रुक्मणि विहार कॉलोनी का है.
- शनिवार को रुक्मणि विहार कॉलोनी स्थित पानी की टंकी के नीचे खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
- पानी की टंकी का मोटर चालू करने के लिए आए पंप ऑपरेटर कावेंद्र यादव ने शव को देख इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- वहीं पुलिस ने मृतक की पहचान चैतन्य विहार फेस-1 निवासी 26 वर्षीय सुखबीर सिंह के रूप में की है.
- शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि किसी के द्वारा हत्या कर शव को पानी की टंकी के पास फेंक दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा
शव के समीप एक चाकू पड़ा हुआ था ,तो वहीं मृतक के सिर व पैरों में चोटों के निशान दिखाई दे रहे थे. वहीं मृतक खून से लथपथ और जमीन पर काफी खून बह रहा था. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.