मथुराः जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में नगर निगम की कचरा कलेक्शन की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार महिला पुलिसकर्मी और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि पति का गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
नगर निगम की गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा
बताया जा रहा है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि थाने पर तैनात महिला सिपाही ज्योत्सना शर्मा ड्यूटी के लिए अपने पति बीएसएफ के सिपाही जयशंकर शर्मा के साथ बाइक से जा रही थी. इसी दौरान जयपुर मंदिर के पास पीछे से तेज गति से आ रही नगर निगम की गाड़ी बेकाबू होकर बाइक में टक्कर मारती हुई पलट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर स्थिति में घायल महिला सिपाही को मथुरा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने नगर निगम की गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत
डिप्टी एसपी राम मोहन शर्मा ने बताया कि महिला पुलिस ज्योत्सना शर्मा ड्यूटी के लिए अपने पति के साथ जन्मभूमि पर आ रही थीं. उनका एक्सीडेंट वृंदावन में हो गया है और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतका के पति के मुताबिक ड्यूटी पर आते समय सड़क हादसे में उनकी पत्नी की मौत हुई है.