मथुरा : वृंदावन थाना क्षेत्र के किशोरपुरा में रहने वाले अतुल शर्मा से साइबर ठगों ने महिंद्रा ग्रुप में नौकरी लगवाने के नाम पर लगभग 99 हजार रुपये ठग लिए. जब तक पीड़ित युवक कुछ समझ पाता तब तक वह ठगी का शिकार बना चुका था. युवक के साथ ठगी होने के बाद वह थाने पहुंचा जहां उसने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पीड़ित अतुल शर्मा ने बताया कि 25 मई को 9:30 बजे सोशल साइड पर उन्होंने महिंद्रा ग्रुप का एक विज्ञापन देखा था जिस पर उन्होंने फोन किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने बोला, 'मैं तुम्हें नौकरी दिलाऊंगा मेरे खाते में पैसे डाल दीजिए. उसने पहले मुझसे 100 रुपये लिए. इसके बाद उसने मुझे 200 रुपये वापस कर दिए. कुछ देर बाद उसने मुझसे 400 रुपये लिए और 500 रुपये उसने मुझे वापस किए'.
पढ़ेंः बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगा हजारों लीटर बिजली का तेल चोरी कराने का आरोप
पीड़ित अतुल शर्मा ने बताया, 'इसके बाद उसने कुछ समय मुझे इंतजार करने के लिए कहा. वहीं, रात में एक बार फिर से उसका फोन आया और उसने मुझसे कहा 4,500 रुपये मेरे अकाउंट में ट्रांसफर करो, उसने कहा कि वह सारे पैसे लौटा देगा. इसके बाद वह मुझसे इंडियन आर्मी के नाम पर पैसे डलवाता रहा. उसने करीब 98,800 रुपये मुझसे इसी तरह से ठग लिए'. वहीं, जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि युवक द्वारा तहरीर के माध्यम से शिकायत की गई है कि उसके साथ नौकरी लगाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की गई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप