ETV Bharat / state

मथुरा में 70 पुलिसकर्मी जांच में पाए गए दोषी, जल्द होगी कार्रवाई - भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की शिकायत

मथुरा जिले में एसएसपी प्रभाकर द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर 70 भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की शिकायत मिली है. एसएसपी ने बतााय कि इन पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 4:29 PM IST

आगराः जिले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक मुहिम की शुरुआत की थी. एसएसपी ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की शिकायत करने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया था. एसएसपी ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर शिकायत मिलने के बाद 70 भ्रष्ट पुलिसकर्मी चिह्नित किए गए हैं. इन पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने एक टोल फ्री शिकायत नंबर भी जारी किया था, जिसमें वेरिफिकेशन, चरित्र प्रमाणपत्र सहित विवेचना और झूठा मुकदमा दर्ज करने वाले भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की लोग गोपनीय शिकायत कर सकते थे.

उसी टोल फ्री नंबर पर 70 के करीब पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी को शिकायत मिली थीं. उन शिकायतों पर एसएसपी ने जांच कमेटी गठित कर जांच कराई थी, जिसमें इन खाकी वर्दीधारियों के खिलाफ जांच कमेटी को भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत मिले हैं. अब इन दागी पुलिसकर्मियों पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं.

पढ़ेंः औरैया: आशनाई का चढ़ा रंग, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

एसएसपी प्रभाकर चौधरी पहले भी भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर और मुकदमा दर्ज करा चुके हैं. दीवानी से फरार गैंगस्टर विनय श्रोतिया के मामले में आरक्षी अनुज प्रताप सिंह और आरक्षी अनुराग राणा के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया था.

वहीं, शिकायतों के आधार पर बरहन थाना प्रभारी शेर सिंह, थाना एत्माद्दौला के सिपाही सत्येंद्र चौधरी, फतेहपुर सीकरी के दो चौकी इंचार्ज सुनील तोमर, ज्ञानेंद्र सिंह सहित थाना सिकंदरा एसएसआई जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया था. इन सभी पर लापरवाही और सुविधा शुल्क वसूलने के आरोप थे. अब ऐसे 70 दागी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार है, जिन पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई हो सकती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जिले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक मुहिम की शुरुआत की थी. एसएसपी ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की शिकायत करने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया था. एसएसपी ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर शिकायत मिलने के बाद 70 भ्रष्ट पुलिसकर्मी चिह्नित किए गए हैं. इन पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने एक टोल फ्री शिकायत नंबर भी जारी किया था, जिसमें वेरिफिकेशन, चरित्र प्रमाणपत्र सहित विवेचना और झूठा मुकदमा दर्ज करने वाले भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की लोग गोपनीय शिकायत कर सकते थे.

उसी टोल फ्री नंबर पर 70 के करीब पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी को शिकायत मिली थीं. उन शिकायतों पर एसएसपी ने जांच कमेटी गठित कर जांच कराई थी, जिसमें इन खाकी वर्दीधारियों के खिलाफ जांच कमेटी को भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत मिले हैं. अब इन दागी पुलिसकर्मियों पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं.

पढ़ेंः औरैया: आशनाई का चढ़ा रंग, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

एसएसपी प्रभाकर चौधरी पहले भी भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर और मुकदमा दर्ज करा चुके हैं. दीवानी से फरार गैंगस्टर विनय श्रोतिया के मामले में आरक्षी अनुज प्रताप सिंह और आरक्षी अनुराग राणा के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया था.

वहीं, शिकायतों के आधार पर बरहन थाना प्रभारी शेर सिंह, थाना एत्माद्दौला के सिपाही सत्येंद्र चौधरी, फतेहपुर सीकरी के दो चौकी इंचार्ज सुनील तोमर, ज्ञानेंद्र सिंह सहित थाना सिकंदरा एसएसआई जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया था. इन सभी पर लापरवाही और सुविधा शुल्क वसूलने के आरोप थे. अब ऐसे 70 दागी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार है, जिन पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई हो सकती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.