मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 87 के पास हादसा हो गया. यहां दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार का टायर फट जाने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और कई बार पलटती हुई रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार महिला, बच्चों और पुरुष सहित 6 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर इलाके की पुलिस और एक्सप्रेस-वे के सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से 2 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
![एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से पलटी कार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-03-ahalf-dozen-caroverturned-aftera-tire-burst-ontheexpressway-1byte-visual-10057_20032021105157_2003f_1616217717_249.jpg)