ETV Bharat / state

मथुरा में 54 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, एक मरीज की मौत - mathura news

यूपी के मथुरा में सोमवार देर शाम तक 54 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि इलाज के दौरान 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1558 पहुंच चुका है.

कोविड 19 टेस्टिंग लैब.
कोविड 19 टेस्टिंग लैब.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 12:10 PM IST

मथुरा: जनपद में सोमवार की देर शाम प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में 54 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1558 पहुंच चुका है. वहीं प्राइवेट अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 50 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. नए पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा होता नजर आ रहा है. पिछले 3 दिनों में 200 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. तीन मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हुई. जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 47 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में अब तक 46 हजार लोगों के कोविड-19 सैंपल कराए गए हैं, जिनमें सोमवार देर शाम 54 और कोरोना संक्रमित पाए गए.

सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम 54 लोगों की रिपोर्ट लैब से पॉजिटिव मिली है, जबकि प्राइवेट अस्पताल में 50 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सीएमओ ने बताया कि जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल कराए जा रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस को खत्म किया जा सके.

मथुरा: जनपद में सोमवार की देर शाम प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में 54 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1558 पहुंच चुका है. वहीं प्राइवेट अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 50 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. नए पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा होता नजर आ रहा है. पिछले 3 दिनों में 200 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. तीन मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हुई. जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 47 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में अब तक 46 हजार लोगों के कोविड-19 सैंपल कराए गए हैं, जिनमें सोमवार देर शाम 54 और कोरोना संक्रमित पाए गए.

सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम 54 लोगों की रिपोर्ट लैब से पॉजिटिव मिली है, जबकि प्राइवेट अस्पताल में 50 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सीएमओ ने बताया कि जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल कराए जा रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस को खत्म किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.