ETV Bharat / state

मथुरा में तूफान का कहर, 30 फुट लंबा होर्डिंग गिरने से कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल - यूपी न्यूज

मथुरा में शनिवार देर रात अचानक आए आंधी-तूफान के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं नेशनल हाईवे दो से गुजर रही कार पर एक 30 फुट लंबा होर्डिंग गिर गया, जिससे कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 9:41 AM IST

मथुरा :शनिवारदेर रात जनपद में तूफान ने कहर मचाया.जोरदार आंधी तूफान के बाद बारिश हुई, जिसके चलते कई जगह पेड़, बिजली के खंभेऔर होर्डिंग्स सड़क पर आ गिरे.वहीं कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे दो से गुजर रही गाड़ी के ऊपर 30 फुट लंबा एक होर्डिंग आकर गिर गया. इससेकार में सवार पांचलोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.


'जाको रखे साइयां मार सके नाकोय'कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब आंधी-तूफान के चलते 30 फुट लंबा एक होर्डिंग कार के ऊपर अचानक गिर पड़ा. जिससेकार में सवार पांचलोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल के परिजन राजकुमार ने बताया कि कार सवार लोग रिश्तेदारी से आ रहे थे.


तभी अचानक कोसीकला थानाक्षेत्र नेशनल हाईवे दोके पास कार पर अचानक होर्डिंग आकर गिर गया. कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें2 महिला 2 बच्चे और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. कल देर रात आई आंधी तूफान के चलते कई जगह नुकसान हुआ.

मथुरा :शनिवारदेर रात जनपद में तूफान ने कहर मचाया.जोरदार आंधी तूफान के बाद बारिश हुई, जिसके चलते कई जगह पेड़, बिजली के खंभेऔर होर्डिंग्स सड़क पर आ गिरे.वहीं कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे दो से गुजर रही गाड़ी के ऊपर 30 फुट लंबा एक होर्डिंग आकर गिर गया. इससेकार में सवार पांचलोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.


'जाको रखे साइयां मार सके नाकोय'कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब आंधी-तूफान के चलते 30 फुट लंबा एक होर्डिंग कार के ऊपर अचानक गिर पड़ा. जिससेकार में सवार पांचलोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल के परिजन राजकुमार ने बताया कि कार सवार लोग रिश्तेदारी से आ रहे थे.


तभी अचानक कोसीकला थानाक्षेत्र नेशनल हाईवे दोके पास कार पर अचानक होर्डिंग आकर गिर गया. कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें2 महिला 2 बच्चे और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. कल देर रात आई आंधी तूफान के चलते कई जगह नुकसान हुआ.

Intro:मथुरा। कल देर रात जनपद में तूफान ने कहर मचाया, जोरदार आंधी तूफान के बाद बारिश भी हुई,जिसके चलते कई जगह पेड़ बिजली के खंबे और होर्डिंग्स गिरकर सड़क पर आ गए। वहीं कोसीकला थानाक्षेत्र नेशनल हाईवे टू से गुजर रही गाड़ी के ऊपर 30 फुट लंबा एक होर्डिंग आकर गिर गया। कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार सवार लोग कोसी से मथुरा की तरफ आ रहे थे तूफान के चलते यातायात अस्त-व्यस्त हो गया।


Body: जाको रखे साइयां मार सके ना कोई कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब आंधी तूफान के चलते 30 फुट लंबा एक होर्डिंग कार के ऊपर अचानक गिर पड़ा कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल के परिजन राजकुमार ने बताया कि कार सवार लोग रिश्तेदारी में से आ रहे थे तभी अचानक कोसीकला थानाक्षेत्र नेशनल हाईवे टू के बाद कार पर अचानक होर्डिंग आकर गिर गया कार में 5 लोग सवार थे 2 महिला 2 बच्चे और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।


Conclusion:कल देर रात आई आंधी तूफान के चलते कई जगह नुकसान हुआ कहीं पेड़ उखड़ कर गिर गए तो बिजली के खंबे भी गिरे। वही नेशनल हाईवे टू से गुजर रहे वाहनों को भी नुकसान होगा कई जगह बिजली के खंबे गिरे और होल्डिंग्स भी गिरते हुए नजर आए।

वाइट राजकुमार घायल के परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.