मथुरा :शनिवारदेर रात जनपद में तूफान ने कहर मचाया.जोरदार आंधी तूफान के बाद बारिश हुई, जिसके चलते कई जगह पेड़, बिजली के खंभेऔर होर्डिंग्स सड़क पर आ गिरे.वहीं कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे दो से गुजर रही गाड़ी के ऊपर 30 फुट लंबा एक होर्डिंग आकर गिर गया. इससेकार में सवार पांचलोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
'जाको रखे साइयां मार सके नाकोय'कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब आंधी-तूफान के चलते 30 फुट लंबा एक होर्डिंग कार के ऊपर अचानक गिर पड़ा. जिससेकार में सवार पांचलोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल के परिजन राजकुमार ने बताया कि कार सवार लोग रिश्तेदारी से आ रहे थे.
तभी अचानक कोसीकला थानाक्षेत्र नेशनल हाईवे दोके पास कार पर अचानक होर्डिंग आकर गिर गया. कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें2 महिला 2 बच्चे और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. कल देर रात आई आंधी तूफान के चलते कई जगह नुकसान हुआ.