मथुराः थाना गोवर्धन पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इनामी बदमाश गिरफ्तार
- थाना गोवर्धन पुलिस को सूचना मिली कि 25 हजार के इनामी बदमाश शकील एकता चौराहे के पास आ रहा है.
- गोवर्धन पुलिस और स्वाट टीम ने जाल बिछाकर शकील को एकता चौराहे के नजदीक से धर दबोचा.
- पुलिस ने शकील के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया.
- शकील के अन्य साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें:- सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
गोवर्धन थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शकील को गिरफ्तार कर लिया. शकील मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर अपने साथियों सहित फरार हो गया था. वहीं लंबे समय से मथुरा में आपराधिक घटनाओं में लिप्त चला रहा था, जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी.
-राधेश्याम राय, एसपी क्राइम