मथुरा: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वांछित अभियुक्त और पुरस्कार घोषित इनामी अपराधी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा थे. इसके तहत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना हाजा से वांछित और इनामी अभियुक्त को थाना रिफाइनरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के रिफाइनरी थाना का है.
- जहां मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना हाजा से वांछित और इनामी अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
- गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार साहू उर्फ अज्जू पुत्र रमेश साहू, निवासी गिजवार का रहने वाला है.
- 13 जुलाई 2019 को अभियुक्त ने कैब ड्राइवर के साथ मारपीट कर गाड़ी को लूट लिया था.
- इसके अलावा भी अभियुक्त कई जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
- पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा समेत जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
यह अंतरराज्यीय अपराधी है, इसका नाम अजय कुमार साहू है, इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम था. इसके एक अन्य साथी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
-शलभ माथुर, पुलिस अधीक्षक