ETV Bharat / state

मथुरा: तीन पुलिसकर्मियों सहित 23 लोग कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 463

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:38 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है. बुधवार को तीन पुलिसकर्मी सहित 23 नए लोग कोविड संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक कुल 22 लोगों की जान जा चुकी है.

mathura news
मथुरा में 3 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित.

मथुरा: जिले में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. बुधवार की देर रात तीन पुलिसकर्मी सहित 23 और नए लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. इस प्रकार से जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 463 पहुंच चुकी है. सभी संक्रमितों को उपचार के लिए वृंदावन L-1 अस्पताल और केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों की लापरवाही के चलते कोरोना पॉजिटिव की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है.

जनपद के कोसीकला पुलिस थाने में तैनात एक दारोगा, दो सिपाहियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार की देर रात कुल 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 463 हो चुकी है. इनमें से 203 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक कुल 22 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि 238 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं.

मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात दो लैब से तीन पुलिसकर्मी सहित 23 और नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. सभी संक्रमितों का इलाज वृंदावन और छाता मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सीएमओ ने बताया कि संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचती है और उन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कर बेहतर इलाज दिया जाता है.

मथुरा: जिले में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. बुधवार की देर रात तीन पुलिसकर्मी सहित 23 और नए लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. इस प्रकार से जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 463 पहुंच चुकी है. सभी संक्रमितों को उपचार के लिए वृंदावन L-1 अस्पताल और केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों की लापरवाही के चलते कोरोना पॉजिटिव की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है.

जनपद के कोसीकला पुलिस थाने में तैनात एक दारोगा, दो सिपाहियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार की देर रात कुल 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 463 हो चुकी है. इनमें से 203 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक कुल 22 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि 238 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं.

मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात दो लैब से तीन पुलिसकर्मी सहित 23 और नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. सभी संक्रमितों का इलाज वृंदावन और छाता मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सीएमओ ने बताया कि संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचती है और उन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कर बेहतर इलाज दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.