ETV Bharat / state

मथुरा में शोभायात्रा रोकने पर पुलिस पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल

मथुरा में महाराणा प्रताप की जयंती पर जूलूस निकालने के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी हुई. इसमें एक दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने मौके से दो लोग को हिरासत में लिया है.

महाराणा प्रताप की जयंती में मारपीट
महाराणा प्रताप की जयंती में मारपीट
author img

By

Published : May 10, 2023, 10:26 AM IST

मथुरा में महाराणा प्रताप की जयंती पर जूलूस निकालने से रोकने पर पुलिस पर पथराव

मथुराः जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला बोल दिया. क्षेत्र के आन्यौर गांव में कुछ लोग बिना अनुमति के महाराणा प्रताप की जयंती पर रैली निकाल रहे थे. इसकी जानकारी होने पर पुलिस भीड़ को नियंत्रण करने पहुंची और लोगों को वहां से जाने के लिए कहने लगी. इसी दौरान पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. वहीं, पुलिस की दो मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 2 लोगों को हिरासत में ले लिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि बिना अनुमति के कुछ लोग एक जुलूस निकालने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को तत्काल वहां से जाने का निर्देश दिया. इस एतिहातन निर्देश पर लोग वहां से जाने लगे. लेकिन, कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर पत्थर मारने शुरू कर दिये. इसमें थाने की दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं दो पुलिसकर्मियों को पत्थर से चोट लगीं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही इस आयोजन के पीछे जो लोग थे. जिन्होंने इसकी योजना बनाई थी, उन सबको चिन्हित किया जा रहा है. सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौक पर कानून व्यवस्था कायम है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में उपद्रव के एक साल पूरे होने से पहले पांच इनामी सहित 10 अपराधी होंगे गिरफ्तार

मथुरा में महाराणा प्रताप की जयंती पर जूलूस निकालने से रोकने पर पुलिस पर पथराव

मथुराः जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला बोल दिया. क्षेत्र के आन्यौर गांव में कुछ लोग बिना अनुमति के महाराणा प्रताप की जयंती पर रैली निकाल रहे थे. इसकी जानकारी होने पर पुलिस भीड़ को नियंत्रण करने पहुंची और लोगों को वहां से जाने के लिए कहने लगी. इसी दौरान पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. वहीं, पुलिस की दो मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 2 लोगों को हिरासत में ले लिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि बिना अनुमति के कुछ लोग एक जुलूस निकालने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को तत्काल वहां से जाने का निर्देश दिया. इस एतिहातन निर्देश पर लोग वहां से जाने लगे. लेकिन, कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर पत्थर मारने शुरू कर दिये. इसमें थाने की दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं दो पुलिसकर्मियों को पत्थर से चोट लगीं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही इस आयोजन के पीछे जो लोग थे. जिन्होंने इसकी योजना बनाई थी, उन सबको चिन्हित किया जा रहा है. सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौक पर कानून व्यवस्था कायम है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में उपद्रव के एक साल पूरे होने से पहले पांच इनामी सहित 10 अपराधी होंगे गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.