मथुरा: मथुरा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बुधवार की देर रात लैब से 7 स्वास्थ्य कर्मियों सहित 17 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 381 पहुंच गया है. वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे.
जनपद में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. बुधवार की देर रात फार्मासिस्ट, टीवी क्लीनिक के एलटी डॉक्टर समेत सात स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है, जबकि दस अन्य व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी मरीजों को इलाज के कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. सभी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की चेन तैयार सैंपल लिए जाएंगे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.
तेजी बढ़ रहा मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा
वृंदावन एल-1 अस्पताल के डॉक्टर भूदेव ने बताया लैब से 17 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों समेत कुछ स्थानीय नागरिक हैं. डॉक्टर के मुताबिक मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जो राहत देने वाली बात है. जिले में वर्तमान में 152 एक्टिव केस हैं, जबकि 217 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण जिले में अब तक 12 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.