ETV Bharat / state

मैनपुरी: जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - murder of a youth in mainpuri

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 5 लोगों को हिरासत में लिया है.

clash between two sides in mainpuri
मैनपुरी में जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 4:11 PM IST

मैनपुरी: जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. दोनों ही पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले. इस बीच दूसरे पक्ष से की गई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

युवक की गोली मारकर हत्या.

घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि प्रधान पति और उनके चार अन्य साथियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, थाना एलाऊ क्षेत्र के इलाहाबास गांव में एकलव्य और सौरभ अपनी पुश्तैनी जमीन पर सोमवार को निर्माण करा रहे थे. वहीं दूसरे पक्ष के ग्राम प्रधान पति प्रदीप कुमार ने इस पर आपत्ति जताई, क्योंकि उन्होंने इस जमीन का कुछ दिन पहले ही बैनामा करा लिया था. जब एकलव्य और सौरभ नहीं माने तो प्रधान पति झगड़े पर उतारू हो गया. लाठी-डंडे और अवैध असलहे के साथ आठ लोग एकलव्य और सौरभ से झगड़ने लगे. इस बीच वे गाली-गलौज के साथ फायरिंग भी करने लगे.

clash between two sides in mainpuri
मौके पर पहुंची पुलिस.

आरोप है कि प्रधान ने अपने दोनों बेटों को बुलाकर घर से राइफल मंगाई और सौरभ का हाथ पीछे से पकड़वा दिया. इसके बाद प्रधान पति ने सौरभ के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सौरभ का चाचा एकलव्य घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: मैनपुरी: आगजनी की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री

फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर 6 नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मैनपुरी: जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. दोनों ही पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले. इस बीच दूसरे पक्ष से की गई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

युवक की गोली मारकर हत्या.

घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि प्रधान पति और उनके चार अन्य साथियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, थाना एलाऊ क्षेत्र के इलाहाबास गांव में एकलव्य और सौरभ अपनी पुश्तैनी जमीन पर सोमवार को निर्माण करा रहे थे. वहीं दूसरे पक्ष के ग्राम प्रधान पति प्रदीप कुमार ने इस पर आपत्ति जताई, क्योंकि उन्होंने इस जमीन का कुछ दिन पहले ही बैनामा करा लिया था. जब एकलव्य और सौरभ नहीं माने तो प्रधान पति झगड़े पर उतारू हो गया. लाठी-डंडे और अवैध असलहे के साथ आठ लोग एकलव्य और सौरभ से झगड़ने लगे. इस बीच वे गाली-गलौज के साथ फायरिंग भी करने लगे.

clash between two sides in mainpuri
मौके पर पहुंची पुलिस.

आरोप है कि प्रधान ने अपने दोनों बेटों को बुलाकर घर से राइफल मंगाई और सौरभ का हाथ पीछे से पकड़वा दिया. इसके बाद प्रधान पति ने सौरभ के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सौरभ का चाचा एकलव्य घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: मैनपुरी: आगजनी की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री

फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर 6 नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.