ETV Bharat / state

मैनपुरी: पुरानी रंजिश में युवक ने घर में लगाई आग, मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पुरानी रंजिश में एक युवक ने आग लगाकर एक परिवार को जान से मारने की कोशिश की, जिसमें एक मासूम की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के खरपरी माधौ नगर की है.

etv bharat
घटना के बाद पीड़ित के घर के बाहर तैनात पुलिस.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 5:11 PM IST

मैनपुरी: पुरानी रंजिश में एक युवक ने रात के समय घर में सो रहे एक परिवार को आग लगाकर जान से मारने की कोशिश. हादसे में परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक मासूम की मौत हो गई. आस-पास के लोग घायलों को जिला अल्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के खरपरी माधौ नगर की है.

पुरानी रंजिश में युवक ने घर में लगाई आग
यह है पूरा मामला

बुधवार की रात खरपरी माधौ नगर में सो रहे एक परिवार को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की. घर से धुआं निकलता देख कमरे में सो रहे परिवार के लोग जाग गए, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाए. वहीं कूलर चलने के कारण परिवार के अन्य लोगों को भी उनकी आवाज नहीं सुनाई दी. धीरे-धीरे आग घर में फैलने लगी और घर में रखी बाइक और अन्य सामान चलने लगा. जानकारी होने पर आस-पास के लोग पहुंचे और दरवाजा खोल कर सभी को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनमें एक 2 वर्षीय मासूम बच्चा भी शामिल था. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और अन्य को सैफई रेफर कर दिया. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.

मार्च माह में भी हुआ था विवाद
पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पड़ोस में रहने वाला मुरारी शातिर व्यक्ति है. मार्च में भी विवाद हुआ था. तब से वह जान से मारने की फिराक में था. वह छत के रास्ते से घर में घुस गया और कमरे को बाहर से बंद कर दिया. कमरे में रामबहादुर, उनकी पत्नी सरला देवी और उनकी दो बेटियां संध्या और शिखा के साथ उनका दो वर्षीय नाती ऋषि भी सो रहा था.

उसने घर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि इस माह की 25 तारीख को उनकी बेटी की सगाई है और 29 तारीख को शादी है. वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.

मैनपुरी: पुरानी रंजिश में एक युवक ने रात के समय घर में सो रहे एक परिवार को आग लगाकर जान से मारने की कोशिश. हादसे में परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक मासूम की मौत हो गई. आस-पास के लोग घायलों को जिला अल्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के खरपरी माधौ नगर की है.

पुरानी रंजिश में युवक ने घर में लगाई आग
यह है पूरा मामला

बुधवार की रात खरपरी माधौ नगर में सो रहे एक परिवार को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की. घर से धुआं निकलता देख कमरे में सो रहे परिवार के लोग जाग गए, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाए. वहीं कूलर चलने के कारण परिवार के अन्य लोगों को भी उनकी आवाज नहीं सुनाई दी. धीरे-धीरे आग घर में फैलने लगी और घर में रखी बाइक और अन्य सामान चलने लगा. जानकारी होने पर आस-पास के लोग पहुंचे और दरवाजा खोल कर सभी को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनमें एक 2 वर्षीय मासूम बच्चा भी शामिल था. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और अन्य को सैफई रेफर कर दिया. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.

मार्च माह में भी हुआ था विवाद
पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पड़ोस में रहने वाला मुरारी शातिर व्यक्ति है. मार्च में भी विवाद हुआ था. तब से वह जान से मारने की फिराक में था. वह छत के रास्ते से घर में घुस गया और कमरे को बाहर से बंद कर दिया. कमरे में रामबहादुर, उनकी पत्नी सरला देवी और उनकी दो बेटियां संध्या और शिखा के साथ उनका दो वर्षीय नाती ऋषि भी सो रहा था.

उसने घर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि इस माह की 25 तारीख को उनकी बेटी की सगाई है और 29 तारीख को शादी है. वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.