मैनपुरीः घटना कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर की है. पेट दर्द के चलते इलाज के लिए महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
क्या है पूरा मामला
- महिला को पेट दर्द के चलते इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.
- इलाज के कुछ समय के बाद ही महिला की मौत हो गई.
- मौत की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और डॉक्टरों से मार-पीट करने लगे.
- आक्रोशित जनसमूह को देखते हुए डॉक्टरों ने भागकर किसी तरह जान बचाई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
- साथ ही डॉक्टरों ने कुछ घंटों के लिए इमरजेंसी सेवा भी बंद कर दी.
गलत इंजेक्शन लगाने के चलते महिला की मौत हुई है. पुलिस हमें प्रताड़ित कर रही है. साथ ही हमारे लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-अशोक, मृतका का पति
जब मैंने महिला को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट की.
-डॉ गौरव, चिकित्सक
पेट दर्द के चलते इतनी जल्दी महिला की मौत के कारण की जांच की जाएगी.
-एके पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी