ETV Bharat / state

भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी के मामले में विहिप ने जताया अक्रोश, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उठाई आवाज - ruckus over indecent remarks

भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में विहिप ने अक्रोश जताया है. शुक्रवार को विहिप कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले हेड मोहर्रिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है.

भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी के मामले में विहिप ने उठाई आवाज
भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी के मामले में विहिप ने उठाई आवाज
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 5:04 PM IST

मैनपुरी : बेवर थाने में तैनात हेड मोहर्रिर लाल सिंह द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर की गई अभद्र टिप्पणी पर विहिप ने अक्रोश जताया है. हेड मोहर्रिर लाल सिंह के खिलाफ शुक्रवार को विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के कार्यकर्ताओं ने थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है. विहिप कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान विहिप के जिलाध्यक्ष सुमित चौहान के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सुमित चौहान ने बताया कि मोहर्रिर लाल सिंह ने भगवान श्रीकृष्ण के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. जिससे सनातन धर्मियों को ठेस पहुंची है. मोहर्रिर द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुना जा सकता है, यह काफी निंदनीय है. विहिप के जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन की मांग है कि आरोपी मोहर्रिर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आज विहिप के कार्यकर्ताओं ने थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है.

जानकारी देते विहिप जिलाध्यक्ष सुमित चौहान

ये है मामला
विहिप कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीकृष्ण पर टिप्पणी करने वाले आरोपी लाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बेवर थाने में तैनात हेड मोहर्रिर लाल सिंह का डायल 112 में तैनात सिपाही के साथ फोन पर बात करते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल ऑडियो में हेड मोहर्रिर लाल सिंह द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने हेड मोहर्रिर लाल सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया था. लेकिन विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी विभागीय कार्रवाई से खुश नहीं हैं. इसी मामले में आज विहिप के कार्यकर्ताओं ने आरोपी मोहर्रिर के खिलाफ आवाज उठाई है.

इसे पढ़ें- श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने कहा, सांसद महेश शर्मा की संपत्ति की हो CBI जांच

मैनपुरी : बेवर थाने में तैनात हेड मोहर्रिर लाल सिंह द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर की गई अभद्र टिप्पणी पर विहिप ने अक्रोश जताया है. हेड मोहर्रिर लाल सिंह के खिलाफ शुक्रवार को विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के कार्यकर्ताओं ने थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है. विहिप कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान विहिप के जिलाध्यक्ष सुमित चौहान के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सुमित चौहान ने बताया कि मोहर्रिर लाल सिंह ने भगवान श्रीकृष्ण के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. जिससे सनातन धर्मियों को ठेस पहुंची है. मोहर्रिर द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुना जा सकता है, यह काफी निंदनीय है. विहिप के जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन की मांग है कि आरोपी मोहर्रिर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आज विहिप के कार्यकर्ताओं ने थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है.

जानकारी देते विहिप जिलाध्यक्ष सुमित चौहान

ये है मामला
विहिप कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीकृष्ण पर टिप्पणी करने वाले आरोपी लाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बेवर थाने में तैनात हेड मोहर्रिर लाल सिंह का डायल 112 में तैनात सिपाही के साथ फोन पर बात करते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल ऑडियो में हेड मोहर्रिर लाल सिंह द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने हेड मोहर्रिर लाल सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया था. लेकिन विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी विभागीय कार्रवाई से खुश नहीं हैं. इसी मामले में आज विहिप के कार्यकर्ताओं ने आरोपी मोहर्रिर के खिलाफ आवाज उठाई है.

इसे पढ़ें- श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने कहा, सांसद महेश शर्मा की संपत्ति की हो CBI जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.