ETV Bharat / state

मैनपुरी में 24 घंटे में 20 लोगों की मौत, नहीं मिल रहा उचित इलाज

प्रदेश में कोरोना का खौफ बढता ही जा रहा है. उचित इलाज और ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की जान जा रही है. मैनपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हो गई.

नहीं मिल रहा उचित इलाज.
नहीं मिल रहा उचित इलाज.
author img

By

Published : May 1, 2021, 9:40 PM IST

मैनपुरी: जिले में लगातार कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. प्रशासनिक आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में जिले में 20 मरीजों की मौत हो गई है. जिनमें से 14 मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हुई थी जिन्हें कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है. 4 मरीजों के फेफड़े में संक्रमण था जबकि एक मरीज बुखार से पीड़ित था. इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत हृदयाघात से हुई है.

नहीं मिल रहा उचित इलाज.

नहीं मिल रहा उचित इलाज

जिले में इमरजेंसी की स्थितियां बद से बदतर होती जा रही हैं. शनिवार को यहां मरीजों को घंटों इंतजार के बाद भी ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो सकी. जिसके कारण मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 13 मरीजों की अलग-अलग बीमारियों से मौत हुई है. सात लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सात मरीजों को हालत गंभीर होने के चलते रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का निर्देश, मरीजों के परिजनों के साथ करें संवेदनशील व्यवहार

वहीं मरीजों के परिजनों ने बताया कि समय रहते यदि हमारे मरीज को ऑक्सीजन मिल गई होती तो शायद वह आज जीवित होते. परिजनों का कहना है कि बहुत ही स्थितियां खराब हैं, लोग मर रहे हैं.

मैनपुरी: जिले में लगातार कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. प्रशासनिक आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में जिले में 20 मरीजों की मौत हो गई है. जिनमें से 14 मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हुई थी जिन्हें कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है. 4 मरीजों के फेफड़े में संक्रमण था जबकि एक मरीज बुखार से पीड़ित था. इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत हृदयाघात से हुई है.

नहीं मिल रहा उचित इलाज.

नहीं मिल रहा उचित इलाज

जिले में इमरजेंसी की स्थितियां बद से बदतर होती जा रही हैं. शनिवार को यहां मरीजों को घंटों इंतजार के बाद भी ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो सकी. जिसके कारण मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 13 मरीजों की अलग-अलग बीमारियों से मौत हुई है. सात लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सात मरीजों को हालत गंभीर होने के चलते रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का निर्देश, मरीजों के परिजनों के साथ करें संवेदनशील व्यवहार

वहीं मरीजों के परिजनों ने बताया कि समय रहते यदि हमारे मरीज को ऑक्सीजन मिल गई होती तो शायद वह आज जीवित होते. परिजनों का कहना है कि बहुत ही स्थितियां खराब हैं, लोग मर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.