मैनपुरी: जिले में शनिवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे. मंत्री ने सबसे पहले लोगों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और उनपर अधिकारियों से निस्तारण करने को निर्देश दिए. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने सपा के मुखिया अखिलेश यादव के बयान लोकसभा में भाजपा की हार को लेकर कहा कि देश की महान जनता की मैच्योर है. वह अपना फैसला भाजपा के पक्ष में सुनायेगी.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि जनता नीतियों और रीतियों के आधार पर अपना फैसला पांच साल के लिए सुनती है. चाहे वह विधानसभा का चुनाव हो या नगर निकाय का चुनाव हो. उत्तर प्रदेश ने समाजवादी पार्टी की गुंडई और अपराधियों के अपराध को झेला है. उत्तर प्रदेश की जनता बदमाशों के भूमि कब्जे को भूली नहीं है. आगामी चुनाव में भी भाजपा की ही जीत होगी.
इसे भी पढ़े-पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले, I.N.D.I.A. एक बेमेल गठबंधन, लोकसभा चुनाव से पहले टूटेगा
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि महंगाई, स्वास्थय व्यवस्था, लोक कल्याणकारी योजना हो या फिर विकास की योजना मोदी के राज में प्रदेश और देश कई ऊंचाइयां ले चुका है. हम विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. प्रधानमंत्री ग्लोबल लीडर के रूप में उभर कर आए है. टेक्नालॉजी में भी हम आगे है. भारत का चमकता चेहरा आज सबके सामने है. हम आत्मनिर्भर है.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आजादी मिलने के बाद पूरा देश यही चाहता था कि एक देश और एक संविधान हो. जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में ही यह काम पूरा हो पाया है. जम्मू कश्मीर जैसे अभिन्न हिस्से को जोड़ने का काम भाजपा ने किया है. जम्मू कश्मीर के लोगों ने संविधान को स्वीकार किया है. भारत आतंकवाद को भी समाप्त करने का काम कर रहा है.
यह भी पढ़े-पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह I.N.D.I.A. गठबंधन की तुलना की औरंगजेब और बाबर से की