मैनपुरी: जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय ने कुछ दिन पहले ही गांव की एक महिला से जमीन खरीदी थी. इस खेत में बिजली का खंभा लगा था. उस दौरान महिला से शर्त रखी थी कि बिजली का खंभा हटने के बाद ही खेत खरीदा जाएगा और इसके बाद महिला ने बिजली का खंभा हटवा दिया.
वहीं इस जमीन से होकर निकलने वाली नाली को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दो दिन से लगातार गांव का एक पक्ष जो कि पूर्व प्रधान के साथ था और दूसरा पक्ष जो कि संजय के साथ था. एक पक्ष यह चाह रहा था नालियों में जो गांव का गंदा पानी अभी तक इस खेत से होकर बाहर निकलता था, ऐसे ही निकलता रहे और बिजली का खंभा दोबारा लग जाए. दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया. इसी को लेकर दोनों पक्षों में वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट हुई. इसमें तीन लोग घायल हो गए.
आरोप है कि एक दिन पहले जब पूर्व प्रधान के लोगों ने मारपीट की थी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के आने पर यह शांत हो जाते थे. वहीं दूसरे दिन एकराय होकर विवाद करने लगे और लोग लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े. इस दौरान फायरिंग भी की गई. इसमें तीन लोग घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. इसमें एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया.