मैनपुरी: जनपद में तबलीगी मरकज जमात के 10 सदस्य मिलने से हड़कंप मच गया हालांकि जांच में पाया गया कि ये निजामुद्दीन मरकज में शामिल नहीं हुए थे. फिलहाल 10 सदस्यों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
जिले से सटे हुए सिकंदरपुर में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ मरकज के जमातियों ने पनाह ले रखी है. इस सूचना पर जनपद की पुलिस साथ में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और दस लोगों को ढूंढ निकाला. इसमें 5 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं. जो कि महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जो आगरा से मैनपुरी पहुंचे थे. सभी 10 जमाती लॉकडाउन से पहले से ही यहां एक मस्जिद में रह रहे थे.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, मेरठ में 72 साल के बुजुर्ग की मौत
पूछताछ में उन्होंने बताया कि मार्च में दिल्ली में निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में इनमें से कोई भी शामिल नहीं हुआ थे. जिसके बाद प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए इन 10 लोगों को आइसोलेट किया. साथ ही 14 दिन के लिए कोरंटाइन में भेजा गया है.