मैनपुरी: जनपद में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस अधीक्षक ने 32 पुलिस वालों की सूची बनाई है जो अनुशासनहीनता, अपराधियों से सांठ-गांठ व शराब पीते हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा इस मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
एक्शन में मैनपुरी पुलिस अधीक्षक
- मैनपुरी जिले का मामला है.
- प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जनपद के पुलिस अधीक्षक ने कमर कस ली है.
- पुलिस अधीक्षक ने अपने ही विभाग में हो रहे अपराधियों से सांठ-गांठ के तहत 32 पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की है.
- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - शामली चौहरा हत्याकांड: फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की पैरवी करेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने कहा
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि भ्रष्टाचार, अपराध पर लगाम लगाई जाये. पुलिस विभाग मैनपुरी को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. ऐसे सभी लोगों की सूची बनाई जा रही है जो शराब पीने के आदी हैं या अपराधियों से सांठगांठ रखते हैं या फिर अनुशासनहीनता के आदी हो चुके और काम नहीं करना चाहते. ऐसे 32 लोगों की सूची बन गई है, जिसको पुनः जांचा जा रहा है, इसमें से करीब 20 लोगों के बारे में पत्र लिखकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है.