मैनपुरी : पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को जिले में पहुंचे. उन्होंने नगर पंचायत ज्योंती खुड़िया में एक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. कहा कि आजादी के बाद से अब तक की सबसे निकम्मी सरकार भाजपा की सरकार है. भाजपा सरकार के आने से पहले डीजल के दाम 53 रुपए हुआ करते थे, अब कीमत 100 रुपए के आसपास है. देश की विभिन्न राजनीतिक दलों के की ओर से गठित इंडिया का मकसद किसी भी हालत में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को भगाना है.
देश को बेच रही भाजपा : सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे देश को बेचकर केवल अडानी को बनाने का काम किया है. भाजपा सरकार दावे करती है कि आवारा गौवंश सड़कों पर नहीं घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन प्रदेश में हर दिन 15 से 20 मौतें सिर्फ आवारा गौवंशों के कारण होती हैं. यदि सभी लोगों को देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाना है तो हम सभी लोगों को मिलकर आने वाले 2024 ले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भगाना होगा.
रोजगार छीन रही भाजपा : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिए गए बयान कि जब-जब सपा और कांग्रेस एक साथ आती हैं तो बड़ा अनर्थ लाती है. इस पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश बेच रही है. युवाओं का रोजगार छीन रही है, महंगाई गरीबों की कमर तोड़ रही है, किसानों पर चौतरफा मार पड़ रही है. छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारियों को ईडी के अंर्तगत लाकर तबाही के रास्ते पर ले जा रही है.
भाजपा के विरुद्ध होगी टू वन लड़ाई : सपा राष्ट्रीय महासचिव ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर कहा कि जब विपक्ष की सभी पार्टियां एक प्लेटफार्म पर आ रही हैं तो सभी मिलकर के सीटों के बंटवारे को लेकर भी बात कर लेंगे. यह हमारा घरेलू मामला है. इस मामले में बीजेपी को चिंता नहीं करनी चाहिए. 2024 में भाजपा के विरुद्ध वन टू वन लड़ाई होगी. भाजपा नौटंकी ज्यादा और काम कम करती है. भाजपा ने अमृत महोत्सव मनाया, जिनका आजादी में कोई योगदान नहीं था वह आज महोत्सव मना रहे हैं. जिनको कभी तिरंगे से नफरत हुआ करता था, वह आज घर-घर तिरंगा लगवा रहे हैं. भाजपा के लोग अपने पाप का प्रायश्चित कर रहे हैं. भाजपा की सरकार को लोकतंत्र में जरा भी विश्वास नहीं है. वह लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. आज उसने सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और यहां तक कि उसने देश की सबसे बड़ी संस्था एलआईसी को भी बेचकर निजी हाथों में सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश बोले- अपनी पॉकेट संभालकर रखें, भाजपा चोर है, मणिपुर की घटना पर भी की तीखी प्रतिक्रिया
मैनपुरी में सीएम योगी ने माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले-हम सबके लिए ये भावुक क्षण