मैनपुरी: जिले के पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने जनपद में स्थित आदर्श भगवती शिक्षा संस्थान वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ दीपावली मनाई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्गों की समस्याओं का निदान करने का आश्वासन भी दिया.
वृद्धा आश्रम में दीपावली मनाने पर मजबूर बुजुर्ग
एक तरफ जहां देशभर में लोग अपनों के साथ दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं, वहीं कई बुजुर्ग माता-पिता ऐसे भी हैं, जो अकेले दीपावली मनाने पर मजबूर हैं. मैनपुरी में स्थित आदर्श भगवती शिक्षा संस्थान वृद्धा आश्रम में कई बुजुर्ग मां-बाप अपने परिवार के साथ दीपावली मनाना तो चाहते हैं, लेकिन अफसोस उनके परिवार ने ही उन्हें घर से बेघर कर दिया है.
वृद्धा आश्रम में मनाई दिवाली
थाना कोतवाली क्षेत्र के जेल चौराहे पर एक वृद्धा आश्रम है. यहां पर कई मजबूर बुजुर्ग मां-बाप रहते हैं. इस वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को उनके परिवार ने उन्हें अपने ही घर से बेघर कर दिया है. ऐसे में बुजुर्ग मां-बाप का जीवनयापन इस वृद्धा आश्रम में चल रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने वृद्धा आश्रम में मनाई दीपावली
जिले के पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने वृद्धा आश्रम के बुजुर्ग लोगों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया. साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि बुजुर्गों की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा.