मैनपुरी: जनपद में 16 सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा का हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका शव मिला था. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मौत की गुत्थी सुलझाने में एसआईटी भी नाकाम
जिले में 15 नवंबर को स्लाइड रिपोर्ट में छात्रा की दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. एसपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिले से स्थानांतरण कर दिया गया है. वहीं एक दिन बाद जिलाधिकारी को भी मैनपुरी से हटाकर लखनऊ गन्ना आयुक्त बना दिया गया है. साथ ही एसआईटी का गठन हुआ है. एसआईटी गठन के बाद 45 दिन बीत चुके हैं, लेकिन छात्रा की मौत की गुत्थी सुलझाने में अब तक एसआईटी भी नाकाम रही है. इस दौरान एसआईटी ने छात्रा के परिजन, रिश्तेदार और स्कूल के छात्र शिक्षक स्टाफ सहित लगभग 59 लोगों का डीएनए सैंपल लिए गए है. साथ ही पॉलीग्राफी टेस्ट भी कराए गए है.
इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने CAA के लिए निकाली जागरूकता रैली
वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि एसआईटी जांच कर तो रही है, लेकिन जिस जगह करनी चाहिए वहां नहीं कर रही है. क्योंकि इस मामले में कई सफेद पोस लोग फस रहे हैं. इस कारण इस मामले का रुख ही बदला जा रहा है.