मैनपुरी : जिला कारागार में बड़ी लापरवाही सामने आई. शनिवार की सुबह जेल में बंद एक कैदी ने शौचालय में जाकर तेजाब पी लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से हालत गंभीर हाेने पर उसे सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. कैदी तक जेल में तेजाब कैसे पहुंचा. इसकी जांच की जा रही है.
जिला कारागार में गौकशी मे मामले में आमिर बंद है. वह मैनपुरी के भोगांव इलाके का रहने वाला है. आमिर गौकशी में आठ महीने पहले पकड़ा गया था. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. कैदी के तीन और भाई जेल में विभिन्न अपराधाें में बंद हैं.
जिला जेलर प्रवीन द्विवेदी ने बताया कि बंदी के 2 भाई बैरक में आमिर से मिलने आए थे. इसके बाद आमिर शौचालय में चला गया. इस दौरान उसने वहां रखा हार्पिक पी लिया. शाेर मचने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में कारागार प्रशासन की काेई लापरवाही नहीं है. वहीं जिला अस्पताल में बंदी आमिर ने बताया कि परेशान हाेकर उसने पाेंछे में इस्तेमाल हाेने वाला तेजाब पी लिया. इससे उसकी हालत खराब हाे गई.
जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर विनोद ने बताया कि जिला कारागार से एक बंदी आया था. उसने काेई जहरीला पदार्थ पी लिया था. गम्भीर हालात में उसे जिला अस्पताल में लाया गाया था. इसका उपचार किया गया. हालत में सुधार न हाेने पर उसे सैफई मेडिकल कालेज भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : अश्लील फोटो दिखाकर युवक ने 10 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार