मैनपुरीः सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब यहां एक गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. दरअसल महिला आगरा में तैनात सिपाही भाई से मिलकर कुछ दिन पहले जिले में लौटी थी.
गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि
जिले की एक गर्भवती महिला अपने बच्चों के साथ आगरा में सिपाही के रूप में तैनात अपने भाई से मिलने गई थी. कुछ दिन बाद सिपाही में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद अचानक महिला, आगरा से अपने ससुराल मैनपुरी लौट आई थी. इसकी जानकारी पड़ोसियों ने जिला प्रशासन को दी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो बच्चों और गर्भवती महिला को जिला चिकित्सालय में बने वार्ड में आइसोलेट कर दिया. साथ ही सभी के सैंपल को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिए. बुधवार को आई रिपोर्ट में गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं दोनों बच्चों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया.