ETV Bharat / state

मैनपुरी में दो महीने पहले गायब हुए युवक का मिला कंकाल - मैनपुरी में हत्या

यूपी के मैनपुरी में दो महीने पहले एक युवक लापता हो गया था. पुलिस ने शनिवार को इस मामले में खुलासा किया है. पुलिक के मुताबिक अभियुक्त की निशानदेही पर गड्ढे से खोदकर लापता युवक का कंकाल निकाला गया है.

दो महीने पहले गायब हुए युवक का मिला कंकाल.
दो महीने पहले गायब हुए युवक का मिला कंकाल.
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 5:24 AM IST

मैनपुरी: जिले में थाना किशनी क्षेत्र के सहारा गांव में 7 जुलाई को एक युवक लापता हो गया था. युवक भैंस ढूंढने निकला था, जब वह शाम को घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इस दौरान परिजनों ने कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया था, जिन्हें पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद अपनी कस्टडी में लिया था. इसके बाद जब पुलिस ने अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी की निशानदेही पर लापता युवक का कंकाल मिला है.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने खुलासे में बताया कि युवक जब भैंस को ढूंढ रहा था, उसी दौरान इन अभियुक्तों से गाली-गलौज होने लगी और इन्हीं अभियुक्तों ने युवक की हत्या करके उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया था.

जिले में थाना किशनी क्षेत्र के सहारा निवासी राजीव खान जो कि बीते 7 जुलाई की शाम को भैंस खोजने के लिए निकला था और वापस नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और लापता राजीव की तलाश शुरू की. इसी बीच विगत 20 सितंबर को परिजनों द्वारा दो अभियुक्तों के बारे में पुलिस को सूचना दी, जो कि अनिल यादव और सुनील यादव बघोली निवासी हैं. अंदेशा जताया गया कि इन दोनों ने ही राजीव की हत्या करके शव को गायब कर दिया है.

पुलिस ने गुमशुदगी को तरमीम किया और हत्या में मामला दर्ज किया. इसी दौरान एक अभियुक्त अनिल यादव अदालत में हाजिर हो गया, जिसको पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया और कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान उसने डेड बॉडी के छुपाए जाने के बारे मे जानकारी दी.

अनिल यादव की निशानदेही पर पुलिस ने राजीव के कंकाल को बरामद कर लिए हैं. साथ ही जिन लोगों ने डेड बॉडी छुपाने में मदद की थी उनके बारे में जानकारी मिली है, जिन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि राजीव खान भैंस को ढूंढते हुए देर रात अनिल के ट्यूबवेल के पास पहुंचा, तो वहां अनिल और सुनील पहले से मौजूद थे. शराब पी रहे थे, इनको देख कर मृतक ने अपनी भैंस के बारे में पूछताछ शुरू कर दी. इसी को लेकर गाली-गलौज शुरू हो गया. दोनों ने मिलकर राजीव खान को मार दिया. फिर अपने साथियों के साथ मिलकर डेड बॉडी को झाड़ियों में छिपा दिया था, जिसे आज बरामद कर लिया गया है.

मैनपुरी: जिले में थाना किशनी क्षेत्र के सहारा गांव में 7 जुलाई को एक युवक लापता हो गया था. युवक भैंस ढूंढने निकला था, जब वह शाम को घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इस दौरान परिजनों ने कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया था, जिन्हें पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद अपनी कस्टडी में लिया था. इसके बाद जब पुलिस ने अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी की निशानदेही पर लापता युवक का कंकाल मिला है.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने खुलासे में बताया कि युवक जब भैंस को ढूंढ रहा था, उसी दौरान इन अभियुक्तों से गाली-गलौज होने लगी और इन्हीं अभियुक्तों ने युवक की हत्या करके उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया था.

जिले में थाना किशनी क्षेत्र के सहारा निवासी राजीव खान जो कि बीते 7 जुलाई की शाम को भैंस खोजने के लिए निकला था और वापस नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और लापता राजीव की तलाश शुरू की. इसी बीच विगत 20 सितंबर को परिजनों द्वारा दो अभियुक्तों के बारे में पुलिस को सूचना दी, जो कि अनिल यादव और सुनील यादव बघोली निवासी हैं. अंदेशा जताया गया कि इन दोनों ने ही राजीव की हत्या करके शव को गायब कर दिया है.

पुलिस ने गुमशुदगी को तरमीम किया और हत्या में मामला दर्ज किया. इसी दौरान एक अभियुक्त अनिल यादव अदालत में हाजिर हो गया, जिसको पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया और कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान उसने डेड बॉडी के छुपाए जाने के बारे मे जानकारी दी.

अनिल यादव की निशानदेही पर पुलिस ने राजीव के कंकाल को बरामद कर लिए हैं. साथ ही जिन लोगों ने डेड बॉडी छुपाने में मदद की थी उनके बारे में जानकारी मिली है, जिन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि राजीव खान भैंस को ढूंढते हुए देर रात अनिल के ट्यूबवेल के पास पहुंचा, तो वहां अनिल और सुनील पहले से मौजूद थे. शराब पी रहे थे, इनको देख कर मृतक ने अपनी भैंस के बारे में पूछताछ शुरू कर दी. इसी को लेकर गाली-गलौज शुरू हो गया. दोनों ने मिलकर राजीव खान को मार दिया. फिर अपने साथियों के साथ मिलकर डेड बॉडी को झाड़ियों में छिपा दिया था, जिसे आज बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.