ETV Bharat / state

मैनपुरी में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - Illegal arms factory busted in Mainpuri

मैनपुरी में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक की तलाश जारी है.

दो गिरफ्तार
दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 7:51 PM IST

मैनपुरी: जनपद के भोगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का फोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास कुछ बने और अधबने तमंचे के साथ ही रायफल बरामद हुई है. साथ ही बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

मैनपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान, ऑपरेशन शिकंजा के तहत दिए गए निर्देश के चलते लगातार अभियुक्तों की धर पकड़ जारी है. इसी दौरान पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति हसनपुर गांव के सामने बेवर रोड पर बनी एक खंडर बिल्डिंग में अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे हैं. जिसके बाद एक्शन में पुलिस ने मौके पर पहुंची और देखा कि तीन व्यक्ति अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे हैं तभी पुलिस को देखकर शस्त्र बनाने वाले व्यक्ति भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने घेराव कर दो को पकड़ लिया. जबकि तीसरा मौके का फायदा उठाकर भाग निकला.

पुलिस अधिक्षक कमलेश दिक्षित ने बताया कि भोगांव थाना के अंतर्गत एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया. जिसमें दो अभियुक्त पकड़े गए हैं. जो कि अवैध शस्त्र बनाते थे. पकड़े गए लोगों के नाम मुन्ना और अंशुल है. जिसने बारे में काफी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. इसी दौरान रविवार को मुखबिर ने सूचना दी की. ये लोग हसनपुर गांव के सामने बेवर रोड पर बनी एक खंडर बिल्डिंग में अवैध शस्त्र बना रहे है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीसरा मौके का फायदा उठाकर भाग निकाला. जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार जारी है. इसके अलावा आरोपियों के पास कुछ बने और अधबने तमंचे के साथ ही रायफल बरामद हुई है. कहा कि लगातार समय समय पर ये अभियान जिले में चलता रहेगा.

मैनपुरी: जनपद के भोगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का फोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास कुछ बने और अधबने तमंचे के साथ ही रायफल बरामद हुई है. साथ ही बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

मैनपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान, ऑपरेशन शिकंजा के तहत दिए गए निर्देश के चलते लगातार अभियुक्तों की धर पकड़ जारी है. इसी दौरान पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति हसनपुर गांव के सामने बेवर रोड पर बनी एक खंडर बिल्डिंग में अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे हैं. जिसके बाद एक्शन में पुलिस ने मौके पर पहुंची और देखा कि तीन व्यक्ति अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे हैं तभी पुलिस को देखकर शस्त्र बनाने वाले व्यक्ति भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने घेराव कर दो को पकड़ लिया. जबकि तीसरा मौके का फायदा उठाकर भाग निकला.

पुलिस अधिक्षक कमलेश दिक्षित ने बताया कि भोगांव थाना के अंतर्गत एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया. जिसमें दो अभियुक्त पकड़े गए हैं. जो कि अवैध शस्त्र बनाते थे. पकड़े गए लोगों के नाम मुन्ना और अंशुल है. जिसने बारे में काफी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. इसी दौरान रविवार को मुखबिर ने सूचना दी की. ये लोग हसनपुर गांव के सामने बेवर रोड पर बनी एक खंडर बिल्डिंग में अवैध शस्त्र बना रहे है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीसरा मौके का फायदा उठाकर भाग निकाला. जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार जारी है. इसके अलावा आरोपियों के पास कुछ बने और अधबने तमंचे के साथ ही रायफल बरामद हुई है. कहा कि लगातार समय समय पर ये अभियान जिले में चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.