मैनपुरी: पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो नौकरी देने के नाम पर 21 हजार रुपये की ठगी करता था. यही नहीं, यह गिरोह ठगी का शिकार होने वाले पीड़ित को बंधक बनाकर कर उस पर अत्याचार भी करता था. पीड़ित को भयभीत कर दूसरे लोगों को भी बुलाने के लिए प्रताड़ित करता था, जिससे उन लोगों को भी ठगा जा सके.
इस तरह मामले का हुआ खुलासा
- रविवार को गुजरात के रहने वाले हीरन पटेल की शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ.
- पुलिस ने भंडाफोड़ कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तिरुपरेश पांडेय और रविकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.
- पकड़े गए दोनों अभियुक्त देवरिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
- दोनों को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.
- पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.