ETV Bharat / state

मैनपुरी: रिश्तों में पड़ी दरार, सगा भतीजा ही निकला लूट का मास्टरमाइंड

शराब व्यवसाई से लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता. 1 लाख 74600 रुपये की लूट कर फरार हो गए थे लुटेरे, पुलिस ने 4 की गिरफ्तारी की, एक की तलाश जारी.

लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार
author img

By

Published : May 18, 2019, 9:48 PM IST

Updated : May 18, 2019, 11:22 PM IST

मैनपुरी: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता. शराब व्यवसाई से लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरे व्यवसाई का टेंपो रोक कर 1 लाख 74600 रुपये की लूट कर फरार हो गए थे. लुटेरों के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है.

लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार

किसने रची लूट की साजिश

  • शराब व्यवसाई से लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता.
  • लुटेरों के कब्जे से लूटे हुए फोन के साथ एक तमंचा भी बरामद किया.
  • हालांकि एक लुटेरा पुलिस से बचकर भागने में सफल रहा.
  • शराब व्यवसाई से हुई थी लूट, वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि व्यवसाई का सगा भतीजा.
  • बताया गया था कि रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसाई का टेंपो रोक कर 1 लाख 74600 रुपये की लूट कर फरार हो गए.
  • पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने खुलासा करते हुए बताया कि लुटेरे के पास से बरामद हुए बैग में सिर्फ 12000 ही रुपये थे.

मैनपुरी: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता. शराब व्यवसाई से लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरे व्यवसाई का टेंपो रोक कर 1 लाख 74600 रुपये की लूट कर फरार हो गए थे. लुटेरों के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है.

लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार

किसने रची लूट की साजिश

  • शराब व्यवसाई से लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता.
  • लुटेरों के कब्जे से लूटे हुए फोन के साथ एक तमंचा भी बरामद किया.
  • हालांकि एक लुटेरा पुलिस से बचकर भागने में सफल रहा.
  • शराब व्यवसाई से हुई थी लूट, वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि व्यवसाई का सगा भतीजा.
  • बताया गया था कि रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसाई का टेंपो रोक कर 1 लाख 74600 रुपये की लूट कर फरार हो गए.
  • पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने खुलासा करते हुए बताया कि लुटेरे के पास से बरामद हुए बैग में सिर्फ 12000 ही रुपये थे.
Intro:मैनपुरी पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब शराब व्यवसाई से लूट कर के फरार चल रहे 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से दो तमंचा सहित ₹8500 लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद एक लूटेरा भागने में सफल रहा वहीं लूट का मास्टरमाइंड व्यवसाई का सगा भतीजा निकला


Body:मैनपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ककरा निवासी तेजवीर सिंह शराब का व्यवसाय करते हैं बीते 7 मार्च को दुहली में दुकान बंद करके टेम्पो से मैनपुरी के लिये निकलते है। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने टेंपो को रोक कर शराब व्यवसाई से 1 लाख 74600 रुपये की लूट कर फरार हो जाते हैं वहीं आज पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने खुलासा करते हुए बताया कि शराब व्यवसाई के पास 174600 रुपए थे लेकिन लुटेरे उसका जो छोला लूट कर भागे थे उसमें 12000 ही रुपए थे जिसके चलते स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस के संयुक्त अभियान ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए हुए लुटेरों मैं एक व्यवसाई का सगा भतीजा है जिसने पूरी लूट की योजना बनाई थी साथ ही जब शराब व्यवसाई शराब की दुकान बंद करके टेंपू से मैनपुरी के लिए वापस चला था तब भतीजा उसके साथ था और टेंपो चला रहा था भतीजे ने ही बाइक सवारों को लूट की जानकारी उपलब्ध कराई पुलिस ने इन लुटेरों के कब्जे से दो तमंचा 8500 रुपये नगद लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है साथ ही एक आरोपी भागने में सफल रहा इसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी बाइट- अजय शंकर राय पुलिस अधीक्षक मैनपुरी


Conclusion:प्रवीण सक्सेना मैनपुरी 94574 12304
Last Updated : May 18, 2019, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.