मैनपुरी: पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश पकड़ा गया है. इस पर संगीन धाराओं में करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में इसने बड़ा खुलासा किया है. अपराधी ने कुछ दिन पूर्व कुरावली में पकड़े गए 10 हजार लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट में शामिल होना स्वीकार किया है.
जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश आसाराम को मैनपुरी-जैथरा रोड पर मंदिर के पास से दबोच लिया. पकड़े गए बदमाश का लंबा अपराधिक इतिहास है.
पुलिस पूछताछ में अपराधी ने कुछ दिन पूर्व कुरावली में पकड़े गए 10 हजार लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट में शामिल होना स्वीकार किया है. इसके साथ ही उसने अल्कोहल से शराब तैयार कर आस-पास के क्षेत्रों में तस्करी करना भी स्वीकार किया है.
पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने बताया है कि एटा के अलीगंज में जहरीली शराब से जो लोग मरे थे, वह शराब कुरावली क्षेत्र के अलुपूरा गांव से यही आरोपी भेजता था. पुलिस प्रशासन लगातार शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रहा है. कहीं न कहीं शराब माफियाओं के हौंसले पस्त हुए हैं.