ETV Bharat / state

मैनपुरी: मंडप कार्यक्रम में फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए लोग, अस्पताल में भर्ती - मैनपुरी में मंडप कार्यक्रम

मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र में मंडप कार्यक्रम में खाना खाने के बाद लोग बीमार हो गए. फूड पॉइजनिंग के कारण अचानक उल्टियां और चक्कर आने लगे. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मैनपुरी में फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए लोग
मैनपुरी में फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए लोग
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 12:19 PM IST

मैनपुरी: किशनी थाना क्षेत्र में मंडप कार्यक्रम में खाना खाने के बाद लगभग 50 लोग बीमार हो गए. फूड पॉइजनिंग के कारण ग्रामीणों को अचानक उल्टियां और चक्कर आने लगे. उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने प्रशासनिक अमला पहुंच गया. इसके बाद सभी मरीजों की स्थिति सामान्य बताकर प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

किशनी थाना क्षेत्र के नंदपुर मौजा मनिगांव के निवासी मुन्नालाल जाटव के बेटे श्यामवीर की शादी मोहल्ला सूरजपुर बिधूना जिला औरैया से तय हुई थी. सोमवार को श्यामवीर की बरात जानी थी. मंडप कार्यक्रम में दावत का आयोजन किया गया था. रविवार रात लगभग 10 बजे दावत खाने के बाद घर पहुंचे रिश्तेदारों और ग्रामीणों को अचानक उल्टियां और चक्कर आने लगे. इससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों में दहशत फैस गई. लोगों में खाने को लेकर भय व्याप्त हो गया.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी

यह भी पढ़ें: KGMU में इलाज होगा मंहगा, ओपीडी से लेकर भर्ती होने तक मरीजों को देना होगा इतना चार्ज

बीमार हुए सभी लोगों को किशनी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बड़ी संख्या में मरीजों के अस्पताल पहुंचते ही हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीपी सिंह और एसडीएम किशनी जयप्रकाश सिंह सरकारी अस्पताल पहुंचे. दोनों ने मरीजों का हालचाल जाना. इसके बाद मरीजों की स्थिति सामान्य होने पर प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों की स्थिति सामान्य बताई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मैनपुरी: किशनी थाना क्षेत्र में मंडप कार्यक्रम में खाना खाने के बाद लगभग 50 लोग बीमार हो गए. फूड पॉइजनिंग के कारण ग्रामीणों को अचानक उल्टियां और चक्कर आने लगे. उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने प्रशासनिक अमला पहुंच गया. इसके बाद सभी मरीजों की स्थिति सामान्य बताकर प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

किशनी थाना क्षेत्र के नंदपुर मौजा मनिगांव के निवासी मुन्नालाल जाटव के बेटे श्यामवीर की शादी मोहल्ला सूरजपुर बिधूना जिला औरैया से तय हुई थी. सोमवार को श्यामवीर की बरात जानी थी. मंडप कार्यक्रम में दावत का आयोजन किया गया था. रविवार रात लगभग 10 बजे दावत खाने के बाद घर पहुंचे रिश्तेदारों और ग्रामीणों को अचानक उल्टियां और चक्कर आने लगे. इससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों में दहशत फैस गई. लोगों में खाने को लेकर भय व्याप्त हो गया.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी

यह भी पढ़ें: KGMU में इलाज होगा मंहगा, ओपीडी से लेकर भर्ती होने तक मरीजों को देना होगा इतना चार्ज

बीमार हुए सभी लोगों को किशनी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बड़ी संख्या में मरीजों के अस्पताल पहुंचते ही हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीपी सिंह और एसडीएम किशनी जयप्रकाश सिंह सरकारी अस्पताल पहुंचे. दोनों ने मरीजों का हालचाल जाना. इसके बाद मरीजों की स्थिति सामान्य होने पर प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों की स्थिति सामान्य बताई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.