मैनपुरी : जिला करागार में तैनात पीएसी जवान ने रविवार को बंदी से मुलाकात करने आई महिला को झांसा देकर शारीरिक उत्पीड़न (PAC jawan molested woman) किया. आरोपी जवान बरगलाकर महिला को अपने कमरे पर ले गया और जबरन बीयर पिलाने की कोशिश की. महिला ने किसी तरह उससे पीछा छुड़ाया और मंगलवार शाम महिला थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपित पीएसी जवान कर्मी हरदोई का निवासी बताया जा रहा हैं
दर्ज एफआईआर के मुताबिक, छेड़छाड़ की कहानी मैनपुरी जिला जेल से शुरू हुई. महिला का देवर मैनपुरी जिला कारागार में सजा काट रहा है. रविवार को महिला देवर से मुलाकात के लिए जिला कारागार में पहुंची थी. वहां ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवान अमन कुमार ने महिला से मुलाकात के लिए प्रार्थना पत्र लिखने को कहा. साथ ही एप्लिकेशन पर मोबाइल फोन नंबर भी लिखने को कहा. जब महिला ने एप्लिकेशन दिया तो पीएसी जवान ने उसे मुलाकात कराने का भरोसा दिया. साथ ही इंतजार करने की सलाह दी. काफी देर बाद जब मुलाकात का नंबर नहीं आया तो महिला ने घर लौटने की इच्छा जाहिर की.
इसके बाद आरोपी पीएसी जवान अमन कुमार ने उसे मोटरसाइकल से बस स्टैंड छोड़ने की पेशकश की. महिला भी उसके साथ बस स्टैंड तक जाने को राजी हो गई. इस बीच पीएसी जवान महिला को बाइक से अपने घर ले गया, जहां उसने पीड़िता के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. साथ ही उसे जबरन बीयर पिलाने की कोशिश की. उसकी बुरी नीयत को देखकर महिला किसी तरह वहां से भाग गई. इसके बाद आरोपी भी मौके से फरार हो गया. मंगलवार की शाम पीड़ित महिला ने महिला थाने में जाकर पीएसी जवान की खिलाफ़ तहरीर दी. पुलिस में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें : शर्मनाक! रिश्तेदारी में आए युवक ने खिलाने के बहाने ढाई साल की बच्ची से किया दुष्कर्म