ETV Bharat / state

मैनपुरी: अन्तरजातीय विवाह से खफा परिजनों ने की हत्या, 3 गिरफ्तार - मैनपुरी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बाइक से घर लौट रहे दंपति पर कुछ हमलावारों ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं इस हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी.
गिरफ्तार आरोपी.
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 6:52 PM IST

मैनपुरी: जिले में बीते सात जुलाई को दवाई लेकर बाइक से दंपति वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान गोकुलपुर गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिससे बाइक सवार दंपति को गोली लग गई. हमलावर दंपति को मरा समझकर फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने दंपति को सैफई के लिए रेफर कर दिया. वहीं देर रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

जिले बीते सात जुलाई को थाना कोतवाली क्षेत्र के बृजपुरा निवासी रोहित यादव ने पास के गांव अगोथा की लड़की ज्योति मिश्रा से प्रेम विवाह 17-9-2018 को किया. हालांकि उस दौरान इस अन्तरजातीय विवाह के चलते दोनों परिवार में तनाव रहा, जिसके कारण कुछ दिन तक यह दंपति गांव में नहीं रहे, लेकिन समय बीतता गया और जब तनाव शांत हो गया तो ये लोग वापस लौट आए.


वहीं देर रात मंगलवार को बाइक से दवाई लेकर वापस जब दंपति घर जा रहे थे, तभी गोकुलपुर के पास नहर की पटरी के किनारे झाड़ियों में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिससे बाइक सवार दंपति घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान ज्योति मिश्रा ने दम तोड़ दिया, जबकि रोहित जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह नामजद के साथ ही दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इस पूरे मामले में परिजनों का ही नाम सामने आया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तारी के बाद इनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक 12 बोर का तमंचा, पांच कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि अन्तरजातीय विवाह के कारण परिजनों में काफी तनाव था. दोनों ही पास के गांव के रहने वाले थे, जब लड़के-लड़की शादी कर ली तो समाज के लोग ताना देते थे. इसी का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया.

मैनपुरी: जिले में बीते सात जुलाई को दवाई लेकर बाइक से दंपति वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान गोकुलपुर गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिससे बाइक सवार दंपति को गोली लग गई. हमलावर दंपति को मरा समझकर फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने दंपति को सैफई के लिए रेफर कर दिया. वहीं देर रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

जिले बीते सात जुलाई को थाना कोतवाली क्षेत्र के बृजपुरा निवासी रोहित यादव ने पास के गांव अगोथा की लड़की ज्योति मिश्रा से प्रेम विवाह 17-9-2018 को किया. हालांकि उस दौरान इस अन्तरजातीय विवाह के चलते दोनों परिवार में तनाव रहा, जिसके कारण कुछ दिन तक यह दंपति गांव में नहीं रहे, लेकिन समय बीतता गया और जब तनाव शांत हो गया तो ये लोग वापस लौट आए.


वहीं देर रात मंगलवार को बाइक से दवाई लेकर वापस जब दंपति घर जा रहे थे, तभी गोकुलपुर के पास नहर की पटरी के किनारे झाड़ियों में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिससे बाइक सवार दंपति घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान ज्योति मिश्रा ने दम तोड़ दिया, जबकि रोहित जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह नामजद के साथ ही दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इस पूरे मामले में परिजनों का ही नाम सामने आया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तारी के बाद इनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक 12 बोर का तमंचा, पांच कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि अन्तरजातीय विवाह के कारण परिजनों में काफी तनाव था. दोनों ही पास के गांव के रहने वाले थे, जब लड़के-लड़की शादी कर ली तो समाज के लोग ताना देते थे. इसी का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.